आगरा। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के माइकोबायोलॉजी विभाग में सेंटिनल सर्विलांस साइट में NOHP-PCZ के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल ऑफिसर, फिजिशियन, नर्सिंग ऑफिसर आदि के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम Sensitization Training for Physicians/MedicOfficers/Nurses का आयोजन MEU Hall, Academic Block में किया गया।
मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य एवं डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा किया गया। उप प्रधानाचार्य डॉ. टीपी सिंह, विभागाध्यक्ष माइकोबायोलॉजी डॉ. अंकुर गोयल, प्रभारी अधिकारी जूनोटिक लैब डॉ. विकास कुमार, विभागाध्यक्ष फोरेंसिक डॉ. रिचा गुप्ता, विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन डॉ. रेनू अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आरती अग्रवाल और डॉ. प्रज्ञा शाक्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जानवरों से फैलने वाली बीमारियों की जांच, रोकथाम और संबंधित बिंदुओं पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देना था।कार्यक्रम का स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष माइकोबायोलॉजी डॉ. अंकुर गोयल द्वारा दिया गया।सेंटिनल सर्विलांस साइट आगरा के प्रभारी अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने साइट के रोल और महत्व पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।इसके अलावा डॉ. रेनू अग्रवाल, डॉ. आरती अग्रवाल, डॉ. प्रज्ञा शाक्य, डॉ. अजीत चाहर, डॉ. मनीष बन्सल और डॉ. उर्वशी वर्मा ने भी प्रशिक्षण में भाग लेकर जानवरों से फैलने वाली बीमारियों, रोकथाम और निगरानी से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिया।
इस कार्यक्रम में डॉ. उपेन्द्र कुमार (CMO आगरा), डॉ. ज्योती, डॉ. राखी, डॉ. अनकुल, डॉ. एसएन प्रजापति, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. अशिष मित्तल, डॉ. सुदीप, डॉ. नीलम सिंह आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।कार्यक्रम में डॉ. आशिष, डॉ. हिमांशी, डॉ. श्रुति, डॉ. अंकुर सिंह और डॉ. ऋषभ कुमार आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्सकों, मेडिकल ऑफिसर्स और नर्सिंग स्टाफ को सेंटिनल सर्विलांस साइट की प्रक्रिया, बीमारियों की पहचान, रिपोर्टिंग और रोकथाम के तरीकों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को जागरूक करना, उनकी क्षमता बढ़ाना और जानवरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए उन्हें सक्षम बनाना था।इस प्रशिक्षण के माध्यम से एसएन मेडिकल कॉलेज ने न केवल शैक्षिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण का महत्व बढ़ाया, बल्कि सेंटिनल सर्विलांस साइट के कार्य और स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में भी अहम योगदान दिया।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने अपने सवाल पूछे और विशेषज्ञों द्वारा उनके सभी प्रश्नों का विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।
#SNMedicalCollege #SensitizationTraining #DiseasePrevention #ZoonoticDiseases #MedicalTraining #AgraHealth #HealthAwareness