नई दिल्ली। भारतीय रेलवे और भारतीय स्टेट बैंक ने कर्मचारियों के कल्याण को लेकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। रेलवे कर्मचारियों के लिए बीमा लाभ बढ़ाने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर रेल, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार और एसबीआई के अध्यक्ष सी.एस. सेटी उपस्थित रहे।इस समझौते के तहत एसबीआई के साथ वेतन खातों को बनाए रखने वाले रेलवे कर्मचारियों के लिए बीमा कवरेज में काफी वृद्धि की गई है। कर्मचारियों को अब आकस्मिक मृत्यु, व्यक्तिगत दुर्घटना और एयर एक्सीडेंट के लिए बेहतर सुरक्षा मिलेगी।एमओयू साइन के दौरान रेल, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार और एसबीआई के अध्यक्ष सीएस सेटी
ये हुआ इजाफा
- आकस्मिक मृत्यु के मामले में समूह ए, बी और सी कर्मचारियों के बीमा लाभ को बढ़ाकर अब ₹1 करोड़ कर दिया गया है। इससे पहले यह क्रमशः ₹1.20 लाख, ₹60,000 और ₹30,000 था।
- एसबीआई के साथ केवल एक वेतन खाता रखने वाले सभी रेलवे कर्मचारी अब बिना किसी प्रीमियम भुगतान या चिकित्सा परीक्षा के ₹10 लाख तक के प्राकृतिक मृत्यु बीमा कवरेज के पात्र होंगे।
एयर एक्सीडेंट और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा:
- रेलवे कर्मचारियों को रुपे डेबिट कार्ड पर ₹1.6 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट (मौत) कवर मिलेगा।
- व्यक्तिगत दुर्घटना में स्थायी कुल विकलांगता के लिए ₹1.00 करोड़ का कवर।
- स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए ₹80 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर।
इस समझौते का लाभ लगभग 7 लाख रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा, जो एसबीआई के साथ वेतन खाते बनाए रखते हैं। यह कदम कर्मचारी कल्याण की दिशा में बड़ा मील का पत्थर है और भारतीय रेलवे एवं एसबीआई के बीच मजबूत और रचनात्मक साझेदारी को दर्शाता है।समझौता विशेष रूप से समूह सी और फ्रंटलाइन रेलवे कर्मियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य कर्मचारियों को सुरक्षा और कल्याण के अतिरिक्त लाभ प्रदान करना है। फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए यह कदम उनकी जिम्मेदारियों और जोखिमों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
![]() |
एमओयू के दौरान मौजूद रेल, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार और एसबीआई के अध्यक्ष सीएस सेटी |
इस एमओयू के तहत कर्मचारियों को किसी अतिरिक्त शुल्क या कठिन प्रक्रियाओं से गुजरने की आवश्यकता नहीं है। यह व्यवस्था पूरी तरह से कर्मचारी-केंद्रित है और उनके हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।भारतीय रेलवे और एसबीआई के बीच यह समझौता दोनों संस्थाओं की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह न केवल कर्मचारियों को बेहतर बीमा सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि भविष्य में भी उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत नींव रखता है।
कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम
इस ऐतिहासिक एमओयू से रेलवे कर्मचारियों को आकस्मिक मृत्यु, एयर एक्सीडेंट और व्यक्तिगत दुर्घटना के मामलों में सुरक्षा मिलेगी। कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए यह कदम भविष्य में और भी लाभकारी सिद्ध होगा।भारतीय रेलवे और एसबीआई का यह साझा प्रयास यह दिखाता है कि देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सबसे बड़े रेल नेटवर्क ने कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
#IndianRailways #SBI #RailwayEmployees #InsuranceCoverage #MoU #EmployeeWelfare #GovernmentNews #BankingNews #BreakingNews