सोना निकालने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर जालसाज गिरफ्तार
24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, नकली सोने की लड़ियां समेत नकदी व
काला जादू की किताब बरामद
आगरा। पुलिस कमिश्नरेट आगरा की डौकी थाना पुलिस और सविलांस सेल (पूर्वी जोन) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों को यह विश्वास दिलाता था कि उनके घर की जमीन के नीचे सोना दबा हुआ है। आरोपी पूजा-पाठ का नाटक कर जमीन से नकली सोने की लड़ियां और धातु निकालकर लोगों को बेवकूफ बनाता था। इसी जालसाजी के जरिये उसने लाखों रुपये ऐंठे। पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर ही इस आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से नकली सोना, लाखों रुपये नकद, मोबाइल फोन और काला जादू की किताब बरामद की।
जमीन के नीचे सोने का कलश दबा हैदरअसल, 30 अगस्त को सुमन नाम की एक महिला थाना डौकी पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसे दो साल पहले रितेश नामक व्यक्ति ने झांसे में ले लिया था। रितेश ने महिला से कहा कि उसके घर की जमीन के नीचे सोना दबा हुआ है और अगर वह पूजा-पाठ कराए तो सोना निकल सकता है। महिला उसकी बातों में आ गई और उसने पूजा-पाठ के नाम पर लाखों रुपये दे दिए। रितेश ने जमीन खोदने का नाटक किया और उसमें से नकली पीली धातु की मोतियों वाला कलश निकालकर दिखाया। महिला को उस समय लगा कि यह असली सोना है, लेकिन बाद में जब सच्चाई सामने आई तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
![]() |
आरोपी से बरामद किया गया सामान |
बीच में पूजा रोकी तो बड़ा अनिष्ट होगा
सुमन ने पुलिस को बताया कि रितेश शर्मा नामक युवक ने धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया। पहले उसने छोटे-छोटे बहाने बनाकर रुपये लिए और फिर पूजा-पाठ, सामग्री व अन्य खर्चे का हवाला देकर लाखों रुपये हड़प लिए। महिला ने बताया कि आरोपी ने उस पर मानसिक दबाव भी बनाया कि अगर पूजा बीच में रोकी गई तो भारी अनिष्ट होगा। इस डर से महिला लगातार पैसे देती रही। लगभग दो वर्षों में आरोपी ने उससे करीब 8 लाख रुपये ठग लिए।
![]() |
पुलिस ने आरोपी से पीली धातु की लड़िया की बरामद |
पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग से धर दबोचा
महिला की शिकायत मिलते ही पुलिस कमिश्नरेट आगरा हरकत में आया। डौकी थाना प्रभारी योगेश कुमार ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और सविलांस सेल (पूर्वी जोन) की टीम को भी जांच में लगाया। पुलिस ने तकनीकी निगरानी, मोबाइल ट्रैकिंग और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। 31 अगस्त की रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी किसी नई ठगी की फिराक में है। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और रितेश शर्मा को धर दबोचा।
आरोपी से 2.90 लाख बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 2.90 लाख रुपये नकद बरामद किए, जो उसने ठगी के जरिये कमाए थे। इसके अलावा उसके पास से 5 मोबाइल फोन, पीली धातु की दानेदार लड़ियां, 2 पीली धातु की तारें और एक काला जादू की किताब भी मिली। किताब देखकर साफ हो गया कि आरोपी लोगों को डराने और भ्रमित करने के लिए तंत्र-मंत्र और काला जादू का सहारा लेता था।
पूछताछ में कबूली ठगी
जब पुलिस ने रितेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। उसने बताया कि वह लंबे समय से भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा रहा था। वह किसी को भी यह विश्वास दिलाता कि उनके घर या खेत की जमीन के नीचे सोना दबा हुआ है। फिर वह पूजा-पाठ का नाटक करता और पहले से ही गाड़े हुए नकली सोने की लड़ियां और धातु निकालकर दिखाता। लोग उसे असली समझकर लाखों रुपये खर्च कर देते थे। रितेश ने यह भी स्वीकार किया कि सुमन नाम की महिला से उसने इसी तरीके से लगभग 8 लाख रुपये हड़प लिए।
पीड़िता को नहीं था विश्वास इतनी जल्द होगी कार्रवाई
महिला ने जब पुलिस से मदद मांगी तो उसे भी यकीन नहीं था कि इतनी जल्दी आरोपी पकड़ में आ जाएगा। लेकिन डौकी पुलिस और सविलांस सेल की संयुक्त टीम ने केवल 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर यह साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी और काला जादू के बहाने लोगों को बरगलाने के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बरामद सामान
- ₹2 लाख 90 हजार रुपए
- पांच मोबाइल फोन
- पीली धातु की दानेदार लड़ियां
- दो पीली धातु की तार
- एक काला जादू की किताब
टीम में ये रहे शामिल
इस पूरी कार्रवाई में थाना डौकी प्रभारी योगेश कुमार, प्रभारी सविलांस सेल (पूर्वी जोन) गौरव बल्याण, उपनिरीक्षक शुभम कुमार, उपनिरीक्षक जय कुमार और कई सिपाही शामिल रहे। पुलिस टीम की तत्परता और सूझबूझ से ही आरोपी पकड़ा गया।
ठगों से रहे सावधान
ये मामला लोगों को अलर्ट करने का मैसेज देता है कि आज के समय में ऐसे कई ठग सक्रिय हैं जो भोले-भाले लोगों की आस्था और लालच का फायदा उठाकर उन्हें ठगते हैं। कभी सोना निकालने का बहाना, कभी तंत्र-मंत्र तो कभी चमत्कार दिखाने का झांसा देकर ठगी का धंधा किया जाता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति की बातों में न आएं और अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
#AgraNews #GoldKalashFraud #CrimeUpdate #AgraPolice #FakeGold #UPBreakingNews #BlackMagicFraud #FraudsterArrested #TodayNewsTrack #UttarPradeshCrime