आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान में आज शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, प्रज्ञा प्रवाह ब्रज प्रांत, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में ‘चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी के संरक्षण में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अधिकारी एवं योगाचार्य डॉ. राजकुमार शर्मा रहे। उन्होंने युवाओं को बताया कि चरित्र निर्माण की नींव संस्कार और संस्कृति से मजबूत होती है और यदि विद्यार्थी भारतीय संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों को अपनाएँ, तो उनका व्यक्तित्व स्वतः प्रभावशाली बनता है। ब्रज प्रांत की संरक्षक कैप्टन प्रो. रीता निगम ने कहा कि आज के समय में गुरुकुल और आधुनिक शिक्षा दोनों को साथ लेकर चलना आवश्यक है, तभी शिक्षा के साथ संस्कारों का संतुलन बन सकता है और सर्वांगीण विकास संभव है।
आर. बी. एस. बिचपुरी कैंपस, कृषि संकाय के प्रोफेसर डी. एस. छोंकर ने आशावादी दृष्टिकोण, अवगुणों का परित्याग और सकारात्मक व्यवहार अपनाने के महत्व पर जोर दिया। ब्रज प्रांत के सह-संयोजक एवं सह-आचार्य डॉ. अवधेश कुमार शर्मा ने लक्ष्य निर्धारण, दृढ़ संकल्प, चतुर निर्णय क्षमता और त्याग की भावना को चरित्र निर्माण के अनिवार्य गुण बताया।
कार्यशाला में डॉ. राज श्री ने युवाओं को किसी भी वस्तु या आदत की अति से बचने की सीख दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक डॉ. मनोज राठौड़ ने की और उन्होंने छात्रों को सदाचारी बनने, समाज में दूसरों के प्रति सद्भाव और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. तपस्या चौहान ने किया और संयोजक डॉ. आभा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर समापन किया।
इस अवसर पर प्रो. ऋषि रमन सिंह, डॉ. मुनीश कुमार, डॉ. चंद्रशेखर राठौड़, डॉ. भरत सिंह, डॉ. नीरज कुशवाह, डॉ. राधिका गोयल, रेखा माथुर, माधुरी कौशिक, आयुष शुक्ला सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, स्वयंसेवक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यशाला ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, अनुशासन, संस्कार और संतुलित व्यक्तित्व के महत्व को समझने की दिशा में एक प्रेरणादायी मंच प्रदान किया।
#DrBhimraoAmbedkarUniversity #CharacterBuilding #PersonalityDevelopment #HolisticEducation #AgraUniversity #NSS #NCC #StudentWorkshop #HigherEducation #MoralValues #EducationNews


.jpeg)