आगरा। एस.एन. मेडिकल कॉलेज (SNMC) ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कॉलेज में पहली बार एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट (ASD) का डिवाइस क्लोज़र सफलतापूर्वक किया गया। यह जटिल और संवेदनशील प्रक्रिया कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हिमांशु यादव और उनकी टीम ने किया।
डॉ. हिमांशु यादव ने बताया कि यह आधुनिक तकनीक बिना ओपन हार्ट सर्जरी के दिल में मौजूद छेद को सुरक्षित तरीके से बंद करती है। इस प्रक्रिया के दौरान किसी बाहरी विशेषज्ञ की सहायता की आवश्यकता नहीं पड़ी। मरीज वर्तमान में पूरी तरह स्वस्थ है और उसकी स्थिति संतोषजनक है।
एसएनएमसी के प्राचार्य एवं डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कॉलेज की उन्नत चिकित्सकीय क्षमता, समर्पित टीम और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के कारण आगरा और आसपास के क्षेत्रों के मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से न केवल कॉलेज की चिकित्सा विशेषज्ञता में इजाफा हुआ है, बल्कि क्षेत्र में कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में नया मानक भी स्थापित हुआ है।
यह सफलता मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कॉलेज की निरंतर प्रगति और नवाचार को दर्शाती है। अस्पताल की टीम ने इस उपलब्धि के माध्यम से यह साबित किया है कि आधुनिक तकनीक और कुशल डॉक्टरों की समर्पित टीम मिलकर जटिल और चुनौतीपूर्ण चिकित्सा प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कर सकती है।
#SNMedicalCollege #AgraHealth #ASDClosure #Cardiology #HeartCare #MedicalAchievement #DrHimanshuYadav #PatientSafety #HealthcareNews #AgraNews


