Agra Religion News:जीवन का पुण्य लाभ यही है कि इस जीवन से कुछ अच्छा हो जाए: गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज

स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कुबेरपुर में नवनिर्मित गौशाला का किया शुभारंभ

आगरा। इस बार कमला नगर में आयोजित होने वाले जनकपुरी महोत्सव में राजा जनक की भूमिका निभा रहे प्रमुख उद्यमी व समाजसेवी राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न) और उनकी धर्मपत्नी रानी सुनयना श्रीमती अंजू अग्रवाल का गौ माता के प्रति सेवा भाव शुरू से ही अनन्य रहा है। अग्रवन स्थित गौशाला में भी वह अपनी भूमिका निभाते रहे हैं।

Entrepreneur Rajesh Agrawal (Rasoi Ratna) and wife Anju Agrawal with Swami Gyananand Ji Maharaj during Gaushala inauguration ceremony in Agra
गोशाला का उदघाटन करते स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज

गौ माता की सेवा हो तो समझो कि जीवन सार्थक हुआ


 कुबेरपुर स्थित उनके फार्म हाउस आर आर ऑर्गेनिक एंड हर्बल गार्डन में नवनिर्मित गौशाला का शुभारंभ मंगलवार को रिबन खोलकर गीता मनीषी स्वामी  ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने सत्संग सभा में कहा कि जीवन का पुण्य लाभ यही है कि इस जीवन से कुछ अच्छा हो जाए। हाथों में गीता हो, वाणी से भगवान का उच्चारण हो और गौ माता की सेवा हो तो समझो कि जीवन सार्थक हुआ।


भजनों के साथ गूंजे जय गोमाता के जयकारे

उन्होंने राजा जनक के फार्म हाउस पर उपलब्ध सुरम्य वातावरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि भगवत गीता का चिंतन प्राणी मात्र की सेवा करना है और यहाँ सब प्राणियों के हित करने वाला वातावरण है। आज बहुत आवश्यक है कि प्रकृति का सम्मान हो। प्रकृति के खुलेपन को जीवन में स्वीकारा जाए।

राजा जनक स्वरूप राजेश अग्रवाल और रानी सुनयना श्रीमती अंजू अग्रवाल ने कहा कि हमें गौ माता की सेवा से आत्मिक सुख और शांति मिलती है। आज हमारा जीवन धन्य हो गया जो हमें गौ माता की सेवा के कारण संत दर्शन का सौभाग्य मिला।इस दौरान जय गौ माता जय गोपाल, जय गोवर्धन जय नंदलाल के संकीर्तन ने सबको भाव विभोर कर दिया। कवयित्री श्रीमती संगीता अग्रवाल ने स्वामी ज्ञानानंद जी को स्वरचित भजन संग्रह 'मन के मनके' भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गौ सेवक रामनिवास गुप्ता ने सुमधुर भजनों से समाँ बाँध दिया।


ये रहे मौजूद

इस दौरान स्वामी गुरु कृपानंद, अनुराग अग्रवाल, पलक अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, मलाइका अग्रवाल, अविक, कृषिव, सिया, विनीता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, ममता मित्तल, रीता जिंदल,अमित बंसल, शरद अग्रवाल, नताशा अग्रवाल और अमित अग्रवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

#AgraNews #SwamiGyananand #Gaushala #GauSeva #AgraUpdates #SpiritualNews #AgraBreaking #RROrganicFarm #RajeshAgrawal #TodayNewsTrack #IndianCulture #AgraHindiNews #UttarPradeshNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form