Business plan 2025-26:दक्षिणांचल विद्युत निगम की बैठक में वितरण नेटवर्क सुधार और शिकायत समाधान पर जोर

समीक्षा बैठक में प्रगति का जायजा, विद्युत आपूर्ति सुधार पर जोर

आगरा। गुरुवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, आगरा के प्रबंध निदेशक नितीश कुमार ने मुख्यालय सभाकक्ष में झांसी, बांदा और कानपुर-प्रथम क्षेत्र में बिजनेस प्लान 2023-24 और 2024-25 के तहत किए गए विद्युत तंत्र सुधार और राजस्व वसूली की समीक्षा की। बैठक में तकनीकी निदेशक, मुख्य अभियंता, क्षेत्रीय अधीक्षण अभियंता और सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक का मुख्य फोकस वितरण परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि, नई विद्युत लाइनों और उपकेन्द्रों के निर्माण पर था।

Officials reviewing Business Plan 2025-26 at Dakshinanchal Electric Corporation Agra headquarters.
डीवीवीएनएल के कार्यालय में  बिजनेस प्लान 2025-26 की मीटिंग में मौजूद एमडी नितीश कुमार

बढ़ाई जा रही 6721 ट्रांसफॉर्मर की क्षमता

प्रबंध निदेशक ने कहा कि 2025-26 के बिजनेस प्लान में स्वीकृत 6721 ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने का कार्य तुरंत शुरू किया जाए।इसके अलावा, 16 नए 33/11 केवी उपकेन्द्र बनाए जाएं और 1004 विद्युत लाइनों के सुदृढीकरण का कार्य समय पर पूरा किया जाए।कार्यशालाओं के माध्यम से 3332 ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि कार्य भी तत्काल शुरू किया जाए।

Upgraded distribution transformers ensuring stable electricity supply in Agra region.
बिजनेस प्लान की मीटिंग में एमडी ने कई बिन्दुओं पर दिए निर्देश

15 सितम्बर से शुरु होगा मेंटीनेंस का काम

नए उपकेन्द्रों के निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया तुरंत पूरी की जाए ताकि निर्माण कार्य समय पर शुरू हो सके।त्योहारों के दौरान बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाले "अनुरक्षण माह" के लिए कार्य चिन्हित किए जाएं और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बैठक में यह साफ किया गया कि बिजनेस प्लान के कार्यों में देरी करने वाले अधिकारियों और शिथिल कार्य करने वाली संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया गया कि वे मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाली संस्थाओं को समय पर भुगतान किया जाएगा।

Construction of new 33/11 kV substations under Business Plan 2025-26 in Agra for improved electricity distribution.
अधीनस्थों के साथ मीटिंग करते डीवीवीएनएल के एमडी

1912 पर दर्ज शिकायत को गंभीरता से लें

प्रबंध निदेशक ने कहा कि 1912 पर दर्ज उपभोक्ता शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाए।कोई भी अधिकारी शिकायत को फर्जी तरीके से बंद न करे। शिकायतकर्ता की पुष्टि के बाद ही कार्य बंद किया जाएगा।मुख्यालय के अधिकारी प्रतिदिन शिकायतों की निगरानी करेंगे। यदि किसी फील्ड अधिकारी द्वारा फर्जी निस्तारण पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीटिंग में ये दिए गए निर्देश

  • 11 केवी और 33 केवी लाइनों के सुदृढीकरण कार्य समय पर पूरे हों।
  • अतिरिक्त वितरण परिवर्तकों की स्थापना की जाए।
  • उपकेन्द्रों की सुरक्षा से जुड़े 1401 कार्य पूरे किए जाएं।
  • कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट किया कि सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूरे हों और उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले।

राजस्व वसूली के साथ नेटवर्क को करें मजबूत

बैठक में यह भी कहा गया कि राजस्व वसूली और बिजनेस प्लान के लक्ष्य प्राथमिकता पर पूरे किए जाएं।अधिकारी वितरण नेटवर्क की मजबूती और उपभोक्ता संतुष्टि पर ध्यान दें।सभी अधिकारियों और संस्थाओं को निर्देश दिए गए कि वे कार्य की प्रगति का नियमित निरीक्षण करें।कार्य में लापरवाही पाए जाने पर अनुबंध के अनुसार कार्रवाई होगी।गुणवत्तापूर्ण कार्य करने वाली संस्थाओं को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर समाधान, बिजली वितरण में पारदर्शिता और बेहतर सेवा प्रदान करना मुख्य लक्ष्य होगा।सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे शिकायतों का सही तरीके से निस्तारण करें।

#DakshinanchalElectric | #AgraElectricity | #BusinessPlan2025 | #PowerSupply | #ConsumerServices | #DistributionTransformer | #SubstationUpgrade | #ComplaintResolution | #ElectricityAgra | #EnergyInfrastructure

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form