आगरा।जिले में बुधवार से स्वास्थ्य और पोषण को लेकर दो बड़े राष्ट्रीय अभियान शुरू हो रहे हैं। पहला है ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से चलाया जाएगा। दूसरा है ‘राष्ट्रीय पोषण माह’, जिसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा हर साल सितंबर में मनाया जाता है। इस बार दोनों अभियान एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दोनों कार्यक्रमों का राष्ट्रीय स्तर से शुभारंभ करेंगे, जबकि आगरा जिले में भी कई सांसद और जनप्रतिनिधि इनके तहत आयोजित कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे।
जिले में अभियान का शुभारंभ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को जिले में तीन स्थानों पर शुभारंभ कार्यक्रम होंगे। जिला अस्पताल में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, किरावली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सांसद राजकुमार चाहर और खंदौली के सीएचसी में राज्यसभा सांसद नवीन जैन अभियान की शुरुआत करेंगे।इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी सुविधा उपलब्ध कराना है, विशेषकर वे लोग जो अब तक छूटे हुए हैं। सभी सीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और अन्य सरकारी चिकित्सा इकाइयों पर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं और किशोरियों की विस्तृत जांच की जाएगी।
गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग
सीएमओ ने बताया कि शिविरों में महिलाओं की उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच की जाएगी। इसके साथ ही क्षय रोग (टीबी) से संवेदनशील महिलाओं की जांच होगी और निःक्षय मित्र योजना में नामांकन कराया जाएगा।
किशोरियों और गर्भवती महिलाओं पर फोकस
अभियान में किशोरियों और महिलाओं का एनीमिया परीक्षण, सिकल सेल रोग की जांच, हीमोग्लोबिन टेस्ट, पोषण परामर्श और मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड का वितरण किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच की जाएगी और उन्हें प्रसव व पोषण संबंधी परामर्श भी दिया जाएगा।बच्चों और गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क टीकाकरण सेवाएँ दी जाएँगी। साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे। लोगों को बताया जाएगा कि नमक, तेल और चीनी का अधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है और इसे कम करना जरूरी है।डॉ. अरुण श्रीवास्तव सीएमओ आगरा
स्वयं सहायता समूहों की भूमिका
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और स्वयं सहायता समूहों की मदद से अभियान में पोषण आहार, अन्नप्राशन संस्कार और आहार संबंधी परामर्श जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिले के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में भी स्वास्थ्य जांच और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।अभियान के दौरान रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों का पंजीकरण होगा और ई-कार्ड तथा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) आईडी का वितरण भी किया जाएगा।
राष्ट्रीय पोषण माह भी शुरू
इसके साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत भी बुधवार से होगी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में इस दौरान धनराशि भेजी जाएगी। पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि इस वर्ष का पोषण माह समुदाय को सक्रिय करने, विभागीय समन्वय बढ़ाने और स्थानीय संस्कृति से जुड़ी पोषण प्रथाओं को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहेगा।उन्होंने कहा कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए जिलेभर में कई कार्यक्रम और गतिविधियाँ होंगी।जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य
पोषण अभियान की थीम
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से तय की गई इस साल की प्रमुख थीमें इस प्रकार हैं:
- मोटापा की समस्या का समाधान: चीनी, नमक और तेल का कम उपयोग।
- वोकल फॉर लोकल: स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भरता को बढ़ावा।
- प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE): पढ़ाई और पोषण पर एक साथ ध्यान।
- कन्वर्जेन्स और डिजिटलीकरण।
- शिशु एवं बाल आहार प्रथाएँ।
- पुरुष सहभागिता को मुख्यधारा में शामिल करना।
#SwasthNariSashaktParivar #RashtriyaPoshanMaah2025 #PoshanAbhiyan #SuposhitBharat #PMModi #WomenHealth #NutritionIndia #AgraNews #HealthCampaign #WomenEmpowerment