डायट आगरा में षष्ठम कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री शिक्षक प्रतियोगिता का सफल समापन
आगरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) आगरा में मंगलवार को षष्ठम कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री शिक्षक प्रतियोगिता-2025 का भव्य आयोजन और सफल समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कुल 87 शिक्षकों ने गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कराया था, जिनमें से 57 प्रतिभागियों ने प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को डायट परिसर में एक घंटे का समय दिया गया, जिसमें उन्होंने विषयगत टीचिंग मैटेरियल मॉडल (टी.एम.एम.) बनाकर निर्णायक मंडल के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी।
दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ डायट की उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि कला और क्राफ्ट केवल मनोरंजन के साधन नहीं हैं, बल्कि यह रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं और शिक्षण को प्रभावी व आनंददायक बनाते हैं। उनके अनुसार शिक्षकों के प्रयासों से बच्चों का सीखना सरल और रोचक हो सकता है।प्रतियोगिता का संचालन नोडल प्रभारी डॉ. डी. के. गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शिक्षकों को नवाचार और रचनात्मकता के लिए प्रोत्साहित करना है। कला और पपेट्री शिक्षण प्रक्रिया को रोचक और जीवंत बनाने के बेहद कारगर साधन हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
चयनित शिक्षक
प्रतियोगिता के परिणामों में जिन शिक्षकों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ, उनके नाम इस प्रकार हैं—
- प्राथमिक स्तर (भाषा) : बबीता वर्मा, कंपोजिट विद्यालय नगला तल्फ़ी, बरौली अहीर, आगरा
- प्राथमिक स्तर (गणित) : रश्मि गोस्वामी, कन्या विद्यालय सवाई, एत्मादपुर आगरा
- उच्च प्राथमिक स्तर (गणित) : अर्जुन सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा, जैतपुर कलां आगरा
- विज्ञान विषय : भारती, उच्च प्राथमिक विद्यालय धनौली, अकोला, आगरा
- सामाजिक विज्ञान विषय : उषा कुमारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला पाटन, शमशाबाद, आगरा
निर्णायक मंडल में प्रोफेसर मीना कुमारी (हेड ऑफ डिपार्टमेंट, ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग, आगरा कॉलेज), डॉ. गौरव (सहायक प्रोफेसर, हिंदी विभाग, आरबीएस कॉलेज) और डॉ. अंबरीश कुमार (वनस्पति विज्ञान विभाग, आरबीएस कॉलेज) शामिल रहे।प्रो. मीना कुमारी ने कहा कि शिक्षकों की प्रस्तुतियों ने यह सिद्ध किया कि कला और क्राफ्ट शिक्षा में नई ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। यह बच्चों तक विषय की गहराई पहुँचाने का बेहतरीन तरीका है।डॉ. गौरव ने कहा कि प्रस्तुतियों में भाषा और भाव का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। इस प्रकार की प्रतियोगिता से शिक्षकों की अभिव्यक्ति क्षमता और दृष्टिकोण दोनों मजबूत होते हैं।डॉ. अंबरीश कुमार ने कहा कि पपेट्री और क्राफ्ट का उपयोग करके कठिन विषयों को भी सरल बनाया जा सकता है। यह पहल निश्चित रूप से बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाएगी।
विजेता हुए पुरस्कृत
समापन अवसर पर निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए गए, जबकि सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने सभी चयनित शिक्षकों को बधाई दी और आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ. मनोज वार्ष्णेय, धर्मेंद्र गौतम, हिमांशु सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, अबू मोहम्मद आसिफ, संजीव सत्यार्थी, कल्पना सिन्हा, लक्ष्मी शर्मा, डॉ. प्रज्ञा शर्मा, रंजना पांडे, रचना यादव, मुकेश सिन्हा (प्रधानाचार्य), गौरव भार्गव, लाल बहादुर, अमित दीक्षित और तिलक जंग समेत डायट के सभी प्रशिक्षु एवं स्टाफ मौजूद रहे।
#DIETAgra #TeacherContest2025 #ArtCraftPuppetry #AgraEducation #CreativeTeaching #PuppetryInEducation #StateLevelCompetition #EducationNews
