Janakpuri Mahotsav 2025 : सीता तू कितनी प्यारी है.. तेरे संग में अवध बिहारी है, सीता जी का मंगल डोला और गौरी पूजन शोभायात्रा बनी आकर्षण का केंद्र


आगरा।
सीता तू कितनी प्यारी है, तेरे संग में अवध बिहारी है... मेरे रोम रोम में बसने वाले राम... ऐसे सुमधुर भजनों के मध्य जनकपुरी महोत्सव रविवार को आस्था और उल्लास के रंग में सराबोर नज़र आया। मुरली मनोहर, काली माँ, धनुर्धारी राम की सुंदर झाँकियों, सुसज्जित और आकर्षक विंटेज कार पर सवार राजा जनक राजेश अग्रवाल एवं महारानी सुनैना अंजू अग्रवाल और मंगल भजनों की संगीत लहरी से मंत्र मुग्ध करते बैंड वादकों के साथ सीता जी का मंगल डोला और गौरी पूजन शोभायात्रा में शामिल हजारों भक्त श्रद्धालुओं का अद्भुत नजारा भक्ति और उत्सव का अ‌द्भुत संगम बनकर पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा।


सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर बाद शाम को जब सुसज्जित मंगल डोला निकाला गया तो वातावरण मंगलगीतों और जयकारों से गूंज उठा। महिलाओं ने पारंपरिक रीति से गौरी पूजन सम्पन्न किया और मंगलगीतों की स्वर लहरियों ने पूरे परिसर को भक्ति रस में डुबो दिया। डोले में बैठीं सीता माता की भव्य शोभायात्रा कावेरी मंदिर से प्रारंभ होकर एम एम सैरी स्कूल, कमला नगर चौराहा, दिलीप मेडिकल, लक्ष्मण पार्क (बी-ब्लॉक), जनक मंच होते हुए राज्य मंत्री  राकेश गर्ग के निवास (सी-ब्लॉक) और सरस्वती विद्या मंदिर से होती हुई डी ब्लॉक, सीताराम अग्रवाल जी के मकान के सामने से एफ-ब्लॉक होते हुए जनक पार्क तक पहुँची। जहां जनक पार्क विकास समिति के अध्यक्ष सीए राकेश अग्रवाल द्वारा राम भक्तों के स्वागत और प्रसादी की व्यवस्था की गई।



पूरे मार्ग में दीप सजाए गए। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और आरती उतारकर माता सीता के डोले का स्वागत किया। जगह-जगह महिलाओं और बच्चों ने गीतों व नृत्य से श्रद्धा का भाव प्रकट किया।जनकपुरी में आज माता सीता का मंगल डोला सजा है..." और "गौरी माता की वंदना से जीवन मंगलमय होता है..." जैसे गीतों की गूँज ने वातावरण को दिव्यता और उल्लास से भर दिया। भक्त भावविभोर होकर देर तक इस आयोजन में रमे रहे।इस अवसर पर महारानी सुनयना  अंजू अग्रवाल, समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी, सह-कोषाध्यक्ष श्वेता बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारु गर्ग, उपाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सोनिया शर्मा, मोहिनी गोयल, रिचा मांगलिक, साधना अग्रवाल, नीलम अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल ने अपनी सक्रिय उपस्थिति और सहयोग से आयोजन को गरिमामयी बनाया।


श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, हरीश अग्रवाल जुगनू, उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रशासनिक व्यवस्थापक अनिल अग्रवाल एडवोकेट और आशीष मित्तल (कन्हैया पार्क) डोला प्रभारी रहे। श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, अनिल अग्रवाल बैंक, संतोष गुप्ता, दीपक माहेश्वरी, अशोक अग्रवाल, राकेश मंगल, संजीव शर्मा, हरीश शर्मा, प्रशांत अग्रवाल, शशांक तिवारी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।


#JanakpuriMahotsav #SitaMangalDola #GauriPujan #AgraFestival #DevotionalEvent#SitaMangalDola
#GauriPujan#AgraEvents2025#JanakpuriFestival#IndianCulture#DevotionalJourney#HinduTradition #SpiritualCelebration#FestivalsOfIndia#ReligiousProcession













Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form