Republic Day News: एनएससी कंप्यूटर पर रंगकर्मियों व संस्कृति कर्मियों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, डायट में पढ़कर सुनाया गया एससीईआरटी के निदेशक का संदेश

आगरा। एनएससी कंप्यूटर परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस शहर के रंगकर्मियों एवं संस्कृति कर्मियों द्वारा हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनोज सिंघल ने संपन्न कराया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और देशभक्ति का संदेश दिया गया।


कार्यक्रम में गौरव शर्मा, आकांछी, चंद्रशेखर, मो. रईस, संस्कृति, अजय दुबे, अम्बरीश नाथ, डॉ. प्रदीप, मनोज जैन, राजीव सिंघल और नीरज अग्रवाल ने आज़ादी के तराने एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर डॉ. मनोज सिंघल, डॉ. ज्योत्सना रघुवंशी, दिलीप रघुवंशी, हरीश चिमटी, मनमोहन भारद्वाज, पार्थो सेन, डॉ. महेश धाकड़ और डॉ. नवीन गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व, संविधान की गरिमा और समाज में संस्कृति की भूमिका पर प्रकाश डाला।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में अनिल जैन, प्रमोद राणा, सूरज तिवारी, संदीप अरोरा, श्वेता सिंह, संजीव गर्ग, विनय रमन, कफील खान, चतुर्भुज तिवारी, हरेश अग्रवाल, राहुल अचलेश गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा, रूपाली शर्मा, डॉ. कमल अरोरा, मीनाक्षी सिंघल, श्याम माहेश्वरी, दीप सिंह, अतुल सिंघल, मुकेश अग्रवाल, रूपेश शर्मा, आशीष, धर्मेन्द्र परमार, अजीत सिंह, प्रमोद सारस्वत, नरेश तनहा, टोनी फास्टर और अभिनय प्रसाद सहित अनेक रंगकर्मी, संस्कृतिकर्मी व नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर, गौरव शर्मा और माही वी. कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल जैन ने सभी अतिथियों, कलाकारों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें

डायट में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

आगरा।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस भव्य एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम प्राचार्य अनिरुद्ध यादव द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रवक्ता अनिल कुमार ने निदेशक एससीईआरटी का संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों और प्रशिक्षुओं की भूमिका पर बल दिया गया।ध्वजारोहण के पश्चात प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों में सरस्वती वंदना, “संदेशे आते हैं”, “ऐ वतन” जैसे देशभक्ति गीतों के साथ एकल एवं सामूहिक नृत्य, भाषण और कविता पाठ शामिल रहे, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा।

Flag hoisting ceremony during the 77th Republic Day celebration at DIET with faculty members and trainees participating in patriotic programs.

पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने कुशलतापूर्वक किया।इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी मुकेश सिन्हा, प्रवक्ता यशवीर सिंह, संजीव कुमार सत्यार्थी, कल्पना सिन्हा, डॉ. प्रज्ञा शर्मा, रंजना पांडे, लक्ष्मी शर्मा, हिमांशु सिंह, रचना यादव, पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. दिलीप गुप्ता, यशपाल सिंह, अबु मुहम्मद आसिफ, धर्मेंद्र प्रसाद गौतम, तिलक जंग, गौरव भार्गव, आकांक्षा लवानिया, अमित दीक्षित सहित समस्त डायट स्टाफ मौजूद रहा। 

#RepublicDay2026 #DIETCelebration #IndianConstitution #PatrioticPrograms #EducationNews #NationalPride #FlagHoisting #RepublicDayIndia #DIETAgra #CulturalProgram #StudentsParticipation

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form