आगरा। आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आम जनता को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु लगातार कार्रवाई जारी है।अधोमानक मावा को नष्ट कराती एफएसडीए की टीम
सोमवार को सहायक आयुक्त (खाद्य), आगरा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार, रविंद्र कुमार निरंजन, सुरेंद्र कुमार चौरसिया, कृष्ण चन्द्र, राकेश कुमार यादव एवं शैलेन्द्र कुमार द्वारा खोया मडी, बालूगंज, आगरा में छापामार कार्रवाई की गई।
कार्यवाही के दौरान मंडी में स्थित प्रतिष्ठानों और वाहनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारकर्ता श्यामवीर, निवासी इरादत नगर, आगरा से खोया का 1 नमूना, वी.पी. सिंह, निवासी नदौरा, राजाखेड़ा, धौलपुर, राजस्थान से खोया का 1 नमूना और रामनारायण, निवासी जौनावाद कि गढ़ी, राजाखेड़ा, धौलपुर, राजस्थान से खोया का 1 नमूना नियमानुसार संकलित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।
मौके पर विक्रय हेतु भंडारित खोया अस्वच्छ और अस्वस्थकर परिस्थितियों में होने के कारण लगभग 2 कुंतल खोया, जिसका मूल्य लगभग रू0 48,000 था, नष्ट कर दिया गया।
जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी साथ ही विभाग ने खाद्य कारोबारियों को चेतावनी दी है कि वे साफ-सुथरे और स्वास्थ्यकर उत्पाद ही बिक्री हेतु रखें। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध या अस्वच्छ खाद्य सामग्री के बारे में तुरंत जानकारी दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।