Govardhan News : शरद पूर्णिमा के अवसर पर छप्पन भोग और फूल बंगला का भव्य आयोजन, दानघाटी मंदिर गोवर्धन में विशेष दर्शन

गोवर्धन। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर मथुरा और गोवर्धन में भक्ति और उल्लास का समागम देखने को मिला। इस अवसर पर स्थानीय मंदिरों में विशेष छप्पन भोग और फूल बंगला दर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान माहौल भक्तिमय नजर आया।

गोवर्धन, गिर्राज तलहटी में सजाया गया छप्पन भोग और फूल बंगला 

श्री गिर्राज जी सेवा ट्रस्ट मथुरा द्वारा गिरवर निकुंज, गोवर्धन, गिर्राज तलहटी में छप्पन भोग और फूल बंगला का भव्य आयोजन किया गया।गोवर्धन में गिर्राज जी का सुंदर श्रृंगार किया गया और छप्पन भोग ठाकुरजी को अर्पित किया गया। इस दौरान समिति के सदस्य महेश बंसल, मुकेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दानबिहारी अग्रवाल, एन भाटिया और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Phool Bangla Darshan and special temple decorations in Govardhan during Sharad Purnima”

श्रद्धालुओं ने फूलों की सजीवता और रंग-बिरंगे श्रृंगार का आनंद लिया। ट्रस्ट ने विशेष रूप से गुलाब, गेंदे और कमल के फूलों से बंगला को सजाया। ठाकुरजी के सामने छप्पन भोग की प्रस्तुति की गई जिसमें फल, खीर, मिठाई, हलवा, पेड़ा और अन्य प्रसाद शामिल थे। भक्तजन भक्ति भाव से श्रृंगार और भोग का दर्शन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए।


गोवर्धन में भी शरद पूर्णिमा के अवसर पर विशेष दर्शन और श्रृंगार का आयोजन किया गया। गोवर्धन स्थित विश्व प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर में वरिष्ठ पुजारी मीनालाल पुरोहित द्वारा गिर्राज जी का विशेष श्रृंगार किया गया। इस दौरान गिर्राज जी फूल बंगला में भक्तों को दर्शन देते नजर आए। मंदिर रिसीवर ललित शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रबंधन की ओर से केसर और मेवों की विशेष खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।


गोवर्धन के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भव्य श्रृंगार और विशेष दर्शन का आयोजन किया गया। मुकुट मुखारविंद मंदिर, जगन्नाथ जी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी शरद पूर्णिमा के अवसर पर विशेष भोग और फूलों के सजावट का आयोजन हुआ। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पहुंचे और भगवान की आराधना में लीन रहे।


मंदिरों में फूलों की सजावट और भव्य श्रृंगार के साथ-साथ छप्पन भोग का आयोजन भक्तों के लिए एक दिव्य अनुभव बन गया। मंदिरों में लगे दीपक, रंग-बिरंगे फूल, केसर और मेवा से बनी मिठाइयाँ और प्रसाद ने वातावरण को और भी पवित्र और रमणीय बना दिया।


गिर्राज जी सेवा ट्रस्ट मथुरा और गोवर्धन के मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पर्यावरण का ध्यान रखते हुए फूलों और भोग का आनंद लें। आयोजन स्थल पर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था भी विशेष रूप से सुनिश्चित की गई थी।शरद पूर्णिमा के अवसर पर मथुरा और गोवर्धन में धार्मिक उत्सव और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। छप्पन भोग, फूल बंगला और विशेष श्रृंगार ने भक्तों को दिव्य अनुभव दिया और मंदिरों के वातावरण को उत्सव और भक्ति से भर दिया।

#SharadPurnima #ChhappanBhog #PhoolBangla #MathuraGovardhan #TempleFestival #ReligiousCelebration #DevoteesDarshan #PrasadDistribution #FestiveSeasonIndia #GovardhanDarshan


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form