आगरा। महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को मण्डल आयुक्त कार्यालय में विशेष विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मण्डल आयुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह और अपर आयुक्त न्यायिक कंचन शरन उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। ताजगंज नगर निगम की छात्राओं ने “रघुपति राघव राजा राम” और “वैष्णव जन तो तेने कहिए” भजनों की मधुर प्रस्तुति दी। इसके साथ ही छात्राओं ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन परिचय और उनके आदर्शों पर जानकारी साझा की।
मण्डल आयुक्तशैलेन्द्र कुमार सिंह ने गांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने हमेशा नैतिक मूल्यों और अच्छाइयों को स्वयं अपनाया और दूसरों को भी प्रेरित किया। उन्होंने अहिंसा के सिद्धांत का पालन जीवनभर किया और समाज में व्याप्त बुराइयों को उखाड़ने का प्रयास किया। आयुक्त ने कहा कि यही कारण है कि गांधी जी का सम्मान न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व में किया जाता है।
लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर चर्चा करते हुए आयुक्त ने बताया कि वे सादगी और उच्च विचार के प्रतीक थे। 1965 के भारत-पाक युद्ध और देश के खाद्यान्न संकट के समय उन्होंने देशवासियों से एक दिन का व्रत रखने का आग्रह किया और स्वयं भी इसका पालन किया। उन्होंने “जय जवान, जय किसान” का नारा देकर देश को नई दिशा दी। आयुक्त ने कहा कि शास्त्री जी की समस्याओं के समाधान के प्रति निष्ठा और साहस आज भी हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
अंत में दशहरा पर्व के संदर्भ में आयुक्त ने सभी को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए कहा कि हर व्यक्ति के अंदर अच्छाई और बुराई का संघर्ष चलता है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस शुभ अवसर पर एक सप्ताह के लिए अपनी एक बुराई छोड़ने का संकल्प लें और इसे सफलतापूर्वक पूरा करने पर एक महीने के लिए बढ़ाएं।
अपर आयुक्त कंचन शरन ने गांधी जी के सामाजिक और राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने भारतीय आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और स्वराज तथा स्वच्छता का संदेश दिया। शास्त्री जी की जीवनी पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वे किसानों के हितों को हमेशा प्राथमिकता देते थे और उनके कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते थे।
कार्यक्रम के समापन पर मण्डल आयुक्त ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को उपहार भेंट किए। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविंद वर्मा, पदम चंद मिश्रा, एडवोकेट रामचंद्र मिश्रा और प्रशासनिक अधिकारी बृजेंद्र चाहर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
#AgraNews #DivisionalCommissioner #GandhiShastriJayanti #VicharGoshti #AgraEventsGandhiJayanti2025 #ShastriJayanti2025 #AgraNews #MandalAyuktAgra #VicharGoshti #StudentCulturalEvent #BhajanPerformance #DussehraMessage #Ahimsa #JayJawanJayKisan