Tundla News: टूण्डला जंक्शन जीआरपी ने फर्जी रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी को किया गिरफ्तार

आगरा। जीआरपी थाना टूण्डला जंक्शन पुलिस टीम ने ट्रेन आनंद बिहार स्पेशल एक्सप्रेस में फर्जी टी०टी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक फर्जी रेलवे भर्ती बोर्ड अधिकारी को गिरफ्तार किया।अभियुक्त के कब्जे से एक रेलवे भर्ती बोर्ड चेयरमैन का फर्जी आधार कार्ड और टीटी पोशाक बरामद हुई। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Fake RRB chairman ID and TT uniform recovered by Tundla GRP police
जीआरपी की गिरफ्त में आरोपी

डीआरएम बंगले पर सफाई का कार्य कर चुका है आरोपी

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 2018 से 2020 तक वह सोनपुर बिहार डीआरएम बंगले में साफ-सफाई हेतु नौकर के रूप में कार्य कर चुका था।

इसके बाद एक वर्ष तक उसने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को होम ट्यूशन पढ़ाया।वर्ष 2021 में उसने मोदी केयर सेल्स जॉइन किया। उसे लगा कि वह लोगों से बात करता है लेकिन लोग उससे जुड़ते नहीं। इस कारण उसने सरकारी कर्मचारी का भरोसा जताने का तरीका अपनाया।चूँकि वह डीआरएम के यहां नौकरी कर चुका था, उसने साइबर कैफे से फर्जी रेलवे भर्ती बोर्ड चेयरमैन का आईकार्ड बनवाया और टीटी की वेशभूषा पहनना शुरू किया।

वह लोगों को मोदी केयर के फूड सप्लीमेंट्स और कॉस्मेटिक्स के बारे में समझा कर अपने आप को रेलवे भर्ती बोर्ड का अधिकारी बताता था। इसके कारण उसकी सेल बढ़ गई और वह मोदी केयर में पदोन्नत होकर डायरेक्टर और वर्तमान में एडवाइजर बन गया। इसीलिए वह टीटी जैसी ड्रेस पहनता था। जीआरपी ने उसे मंगलवार को टूंडला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 6 से अरेस्ट कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त
विजय कुमार आजाद पुत्र स्व. इंदरदास, वार्ड नं 1, प्रवेजाबाद नहर चांदमारी, थाना और पोस्ट सोनपुर, जिला सारंग बिहार, उम्र लगभग 41 वर्ष।


गिरफ्तारी करने वाली टीम में सतेन्द्र कुमार, थाना टूण्डला, हेड कांस्टेबल गौरव कपूर, थाना टूण्डला और कांस्टेबल मनोज कुमार, थाना टूण्डला शामिल थे।

#TundlaNews #AgraNews #GRPPolice #FakeTTArrest #RailwaySecurity #FakeIDRecovered #PoliceAction #RailwayFraud

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form