आगरा। हस्त शिल्प के प्रति जन जागरूकता और हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत हैंडीक्राफ्ट डिपार्टमेंट और आगरा जरी जरदोजी कार्य निर्माता कंपनी द्वारा राजपुर स्थित जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित वातानुकूलित रमनलाल हीरो देवी ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार सुबह आयोजकों द्वारा किया गया।
हस्त शिल्प पर केंद्रित इस अनूठे आयोजन में दिल्ली की नेशनल अवार्ड विनर शिल्प गुरु श्वेता कायस्था और मैनपुरी की स्टेट अवार्ड विनर शिल्प गुरु मेघा कश्यप व विकास वर्मा के साथ भिन्न भिन्न हस्तशिल्प के आगरा, मथुरा, हाथरस व आसपास से आए 20 हस्तशिल्पी अपने हुनर का लाइव प्रदर्शन कर रहे हैं।
इनमें कागज पर ड्राइंग करके देवी-देवताओं, फूल-पत्तियों और पशु-पक्षियों को उभारने वाली साँझी कला, शीशम की लकड़ी पर पीतल के तारों से खुदाई करके विभिन्न सुंदर आकृतियों को उभारने वाली तारकशी, हाथ थप्पा छपाई, टाई एंड डाई, मधुबनी पेंटिंग, गोंड आर्ट, स्टोन कार्विंग, घास की पत्तियों और फसल अवशेष को प्रयुक्त कर दैनिक उपयोग में आने वाली विभिन्न वस्तुओं को बनाने की कला, संगमरमर पर पच्चीकारी और जरी जरदोजी की कला प्रमुख रूप से शामिल है।
कार्यशाला प्रदर्शनी के शुभारंभ पर हस्तशिल्प प्रेमियों के साथ-साथ जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भारत की प्राचीन कला के रूप में हस्तशिल्प को सीखने-समझने में गहरी रुचि प्रदर्शित की।
इस अवसर पर कार्यशाला व प्रदर्शनी संयोजक बृजमोहन शर्मा एडवोकेट ने बताया कि भारतीय कला-संस्कृति को सँजोकर, हाथ के हुनर से उसे आधुनिकता बोध में पिरो कर हमारे हस्तशिल्पी स्वावलंबन की सीख दे रहे हैं। इनके हाथ मशीनों से भी बेहतर चलते हैं। यह अपनी परंपराओं को जिंदा रखते हैं। इनका कार्य और इनकी कला सबके सामने आनी चाहिए और इन्हें प्रोत्साहन मिलना चाहिए। बस इसी मनोभाव के साथ यह आयोजन किया गया है।
इस दौरान हैंडीक्राफ्ट के सहायक निदेशक रंजीत कुमार ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को हस्तशिल्प के बारे में बताते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।एचपीओ श्रीरामजी त्रिपाठी ने हैंडीक्राफ्ट कारीगरों के हित में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
समन्वयक सुमित शर्मा, मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र चुल्लू, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन विनोद बंसल, डायरेक्टर मोहित बंसल, प्रिंसिपल ममता दुबे और सीनियर कोऑर्डिनेटर अंकिता लवानिया भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। रीमा बैनर्जी ने संचालन किया।
#AgraHandicraftWorkshop #JohnMiltonPublicSchool #ZardoziArtisans #MadhubaniArt #GondArt #TraditionalIndianCrafts #AgraEvents #HandicraftExhibition2025