आगरा। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में एक होटल के बाहर दो युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि दबंगों ने होटल के अंदर बैठे युवकों को बाहर खींचकर लाठी-डंडों से पीटा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि होटल के कर्मचारी और अन्य लोग घटना के दौरान तमाशबीन बने रहे, किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई।
घटना करीब एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है। फतेहपुर सीकरी के औलेंडा गांव निवासी भानु अपने साथी रोहित के साथ शेर-ए-पंजाब होटल पर खाना खाने आया था। रात करीब नौ बजे दोनों जब बाहर निकले तो वहां राजस्थान नंबर की एक कार खड़ी थी। कार से चार-पांच युवक डंडे और सरिए लेकर निकले और बिना कुछ कहे दोनों पर टूट पड़े।
हमलावरों ने दोनों को सड़क पर गिराकर जमकर पीटा। जान बचाने के लिए दोनों होटल के अंदर भागे, लेकिन दबंगों ने पीछा करते हुए उन्हें खींचकर फिर से बाहर ले आए। वहां भी लात-घूंसे और डंडों से बेरहमी से मारपीट की गई।
मारपीट में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
#AgraNews #FatehpurSikri #CrimeInAgra #ViralVideo #HotelAssault #UPPolice #TodayNewsTrack #UttarPradeshNews #AgraCrime #BreakingNews
