Railways Expansion News: अलवर रेल विकास संघ ने सांसद भूपेंद्र यादव को रेल मांगों का लेकर सौंपा ज्ञापन

अलवर। अलवर रेल विकास संघ (ARVS) के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद भूपेंद्र यादव को अलवर-मथुरा रेल खंड सहित अन्य रेलवे विकास कार्यों से संबंधित विस्तृत ज्ञापन सौंपा। संघ की ओर से उपाध्यक्ष नवल किशोर सैनी और सदस्य दीपक बत्रा ने भूपेंद्र यादव से भेंट कर ज्ञापन प्रस्तुत किया।

ज्ञापन में अलवर क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा और रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं। इनमें चंबल एक्सप्रेस का विस्तार अलवर–जयपुर–सीकर–हनुमानगढ़ तक, असरवा–जयपुर–असरवा एक्सप्रेस को मथुरा या आगरा कैंट तक बढ़ाना, आगरा कैंट–नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को वाया अलवर–रेवाड़ी–गुरुग्राम शुरू करना, मथुरा–गंगापुर सिटी पैसेंजर का विस्तार कोटा तक, बाड़मेर–मथुरा एक्सप्रेस को आगरा तक बढ़ाना और मथुरा–गाज़ियाबाद मेमू ट्रेन का विस्तार अलवर तक करने की मांग शामिल है।

इन प्रस्तावों से अलवर, डीग, गोवर्धन, मथुरा, जयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर सहित पूरे ब्रज और शेखावाटी क्षेत्र के यात्रियों को रेल सुविधा में बड़ी राहत मिलेगी। इससे रेलवे को यात्री भार और राजस्व में भी वृद्धि होगी।

संघ के अध्यक्ष कमल कांत खड़िया ने कहा कि अलवर क्षेत्र के रेल विकास को लेकर उद्देश्य केवल नई ट्रेनों की मांग तक सीमित नहीं है, बल्कि यात्रियों को बेहतर, तेज और सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करना है। संघ लगातार सांसद और रेलवे मंत्रालय के साथ संवाद में है ताकि अलवर को एक प्रमुख रेलवे हब के रूप में विकसित किया जा सके।

उन्होंने उपाध्यक्ष नवल किशोर सैनी और सदस्य दीपक बत्रा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा सांसद को ज्ञापन सौंपना पूरे संघ के लिए गर्व का विषय है और यह कदम निश्चित रूप से अलवर के रेल विकास को गति देगा।

#AlwarRailDevelopment #IndianRailways #BhupenderYadav #RailConnectivity #ARVS #AlwarNews #RailwayProjects #MathuraRail #JaipurRail #AgraRail #RajasthanNews #TodayNewsTrack

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form