विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य संस्थान आगरा में
स्लीप लैब मशीन की स्थापना शहर में पहली बार मिली यह सुविधा
आगरा।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा में शहर की पहली स्लीप लैब मशीन की स्थापना की गई। यह सुविधा नींद से संबंधित विकारों के वैज्ञानिक निदान के लिए शुरू की गई है। स्लीप लैब मशीन लेवल-1 श्रेणी की है, जिसमें वीडियो मॉनिटरिंग और Assisted Polysomnography की अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध है। यह अपने प्रकार की आगरा में पहली मशीन है जो नींद विकारों के सटीक परीक्षण और उपचार में सहायक होगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की इस वर्ष की थीम “Access to Services – Mental Health in Catastrophes and Emergencies” पर विद्यार्थियों द्वारा जनजागरूकता प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का संचालन जूनियर रेजिडेंट डॉ. पार्थ सिंह बघेल ने किया। समापन सत्र में संस्थान के निदेशक प्रो. दिनेश सिंह राठौर ने स्लीप लैब मशीन की विशेषताओं और इसके उपयोग की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मशीन नींद संबंधी विकारों जैसे स्लीप एपनिया, रेस्टलेस लेग सिंड्रोम, अनिद्रा और नार्कोलेप्सी के निदान में सहायक सिद्ध होगी।
संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अनिल कुमार सिसौदिया ने स्लीप लैब मशीन की चिकित्सा शिक्षा और शोध में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से डॉक्टरों और शोधार्थियों को नींद से संबंधित रोगों के उपचार में सटीक डेटा और गहन विश्लेषण प्राप्त होगा।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष जैन ने कहा कि आजकल अनियमित दिनचर्या और अत्यधिक स्क्रीन टाइम के कारण नींद संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं, जिससे मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे नींद की स्वच्छता का ध्यान रखें और आवश्यक होने पर विशेषज्ञ से परामर्श लें।
स्लीप लैब मशीन का औपचारिक शुभारंभ किया गया और उपस्थित अतिथियों ने मशीन का निरीक्षण कर इसकी कार्यप्रणाली को देखा। इस अवसर पर संस्थान के वित्त अधिकारी राजेश कुमार, निश्चेतक डॉ. मधु शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंचल चन्द्रा और डॉ. बृजेश अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद रहे।
इस नई सुविधा के शुरू होने से मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, आगरा अब नींद से संबंधित जटिल विकारों के परीक्षण और शोध में प्रदेश के अग्रणी केंद्र के रूप में उभरेगा।
#SleepLabAgra #WorldMentalHealthDay #MentalHealthAwareness #AgraNews #MissionHealth #AssistedPolysomnography #SleepDisorders #AgraUpdates #TodayNewsTrack #MentalWellness