आगरा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में चल रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को आगरा की श्यामा देवी कंपोजिट विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा गुलाल ने एक दिन के लिए जिलाधिकारी आगरा का दायित्व संभाला।
![]() |
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत एम दिन की डीएम बनीं छात्रा गुलाल डीएम के साथ |
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने छात्रा गुलाल का स्वागत कर अपनी सीट प्रदान की और जिलाधिकारी पद से जुड़ी जिम्मेदारियों, अधिकारों एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इसके बाद गुलाल ने कलेक्ट्रेट में बैठकर जनसुनवाई की और आम नागरिकों की फरियादें सुनीं।
डीएम बनी छात्रा गुलाल ने प्रशासनिक समझ और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त पहला आवेदन फतेहपुर सीकरी भ्रमण के लिए एक विद्यालय के बच्चों को पुरातत्व विभाग से अनुमति दिलाने से संबंधित था। गुलाल ने आवेदन को निस्तारित करते हुए अधीक्षण पुरातत्व को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
दूसरा मामला मधुविहार फेस-2, झूलेलाल कॉलोनी में चल रहे अनाधिकृत तबेले से संबंधित था, जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही थी। इस पर डीएम बनी छात्रा ने नगर निगम को मौके पर जाकर जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए।
इसके बाद गुलाल ने एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला के साथ जिलाधिकारी न्यायालय, अपर जिलाधिकारी कार्यालय, कोर्ट और कलेक्ट्रेट स्थित अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें प्रशासनिक कार्यप्रणाली, दस्तावेजी प्रक्रिया और विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर गुलाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “हर लड़की को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। किसी भी परेशानी या अनुचित व्यवहार को माता-पिता, विशेषकर अपनी मां से साझा करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए।” उन्होंने कहा कि सभी बेटियों को मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए और जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करने का लक्ष्य रखना चाहिए। गुलाल ने कहा कि वह भविष्य में अधिकारी बनकर गरीबों की सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना चाहती हैं।
छात्रा गुलाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि मिशन शक्ति 5.0 अभियान ने बेटियों को अपनी क्षमताएं दिखाने का अवसर दिया है। यह अभियान न सिर्फ बेटियों की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरक है, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण बदलने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें छात्राओं को एक दिन के लिए डीएम, थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आदि पदों की जिम्मेदारी दी जा रही है। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक समझ विकसित करना है।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने छात्रा गुलाल की प्रशासनिक समझ, आत्मविश्वास और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देते हैं। मिशन शक्ति के तहत ‘एक दिन की डीएम’ जैसी पहल समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और विश्वास को मजबूत करती है।
विद्यालय के शिक्षकों और सहपाठियों ने भी गुलाल की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गुलाल ने पूरे विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। उनकी मेहनत और आत्मविश्वास अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
#MissionShakti5 #AgraNews #OneDayDM #GirlEmpowerment #WomenLeadership #UttarPradesh #TodayNewsTrack #InspiringStories #WomenPower #MissionShakti #GirlLeadership #AgraUpdates