गोवर्धन। आगामी अहोई अष्टमी मेले के मद्देनज़र मथुरा प्रशासन ने तैयारियों को पुख्ता करने की कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कस्बा राधाकुंड पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।अहोई अष्टमी मेले की तैयारियों का जायजा लेने राधाकुंड पहुंचे डीएम व एसएसपी मथुरा
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा, यातायात, सफाई और चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी सतर्कता के साथ निभानी होगी। इस दौरान एसपी ग्रामीण, एसडीएम फाइनेंस और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले के दौरान कानून-व्यवस्था हर हाल में मजबूत रहनी चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग को स्नान घाटों, मंदिर परिसरों और प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। वहीं एसएसपी श्लोक कुमार ने अधीनस्थों से कहा कि कोई भी श्रद्धालु असुविधा का सामना न करे और प्रत्येक स्थान पर पुलिस गश्त व सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखी जाए।
अधिकारियों ने कहा कि अहोई अष्टमी का पर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी है कि भक्तों को सुरक्षित और सुगम वातावरण प्रदान किया जाए।
#AhoiAshtami2025#MathuraNews#RadhaKund#AhoiAshtamiMela#UPPolice#MathuraAdministration#DevoteesSafety#FestivalArrangements#ReligiousEventsIndia#UPNews