आगरा। सोमवार सुबह नमक मंडी स्थित श्रीजी मार्केट के एक चांदी के कारखाने में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटें उठीं और पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
आग की सूचना मिलते ही ईदगाह फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि कारखाने में रखा कीमती सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
थाना ताजगंज क्षेत्र के बजहेरा गांव में आपसी विवाद से खौफनाक रूप ले लिया है भाइयों में हुए विवाद में एक भाई की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकेश कुशवाहा के रूप में हुई है आरोप है कि विवाद के दौरान उसके ही भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलती पुलिस मौके पर पहुंच गई। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।