Agra News: खेल गाँव से पोइया घाट तक दौड़े 500 धावक, दिया फिट-फिटनेस का संदेश

6 साल रेयांश से लेकर 76 साल  के  सरोज प्रशांत तक का दिखा दौड का  जज्बा

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने आगरा ताज हाफ मैराथन के लिए आयोजित की पहली प्रोमो रेस

 आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाली आगरा ताज हाफ मैराथन की पहली प्रोमो रेस का खेल गांव में फ्लैग ऑफ करके शुभारंभ करते पुलिस उपायुक्त सैयद अली अब्बास। साथ हैं आयोजन समिति के पदाधिकारी और प्रोमो रेस में भाग लेने वाले धावक

आगरा। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन एवं एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसेज द्वारा अगले वर्ष 08 फरवरी को आयोजित आगरा ताज हाफ मैराथन के तीसरे संस्करण के लिए 05 किलोमीटर की पहली प्रोमो रेस का आयोजन रविवार सुबह दयालबाग स्थित खेल गाँव से पोइया घाट तक किया गया।


पहली प्रोमो रेस में 06 वर्षीय बालक रेयांश अग्रवाल से लेकर 76 वर्षीय बुजुर्ग सरोज प्रशांत सहित 500 धावकों ने दौड़ और फिटनेस के प्रति अपने जज्बे का प्रदर्शन किया।इससे पूर्व सभी धावकों को 'जय हो' जैसी उत्साहवर्धक म्यूजिक बीट्स पर वार्म अप एक्सरसाइज करवा के प्रोमो रेस के लिए मानसिक रूप से तैयार किया गया।

Runners participating in the first promo race of Taj Half Marathon 2026 in Agra”


मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त सैयद अली अब्बास ने ढोल नगाड़ों की गूँज के बीच जैसे ही फ्लैग ऑफ किया और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. संजय गुप्ता ने 1, 2, 3 बोलकर रिबन को ऊपर से नीचे छोड़ा, धावकों ने दौड़ना शुरू कर दिया। नीली और सफेद शर्ट में अपने सीने पर आगरा ताज हाफ मैराथन का टैग लगाए धावकों का उत्साह देखते ही बनता था।इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ गुप्ता और खेल गाँव के योग गुरु दीपक मारू ने सभी धावकों का स्वागत किया।


मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त सैयद अली अब्बास ने आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए आगरावासियों से फिट इंडिया कैंपेन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिदिन सुबह उठकर दौड़ने और मैराथन में भाग लेने की अपील की।


ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट संदीप ढल ने बताया कि पहली बार आगरा ताज हाफ मैराथन की सभी रेस श्रेणियाँ एआईएमएस से वैश्विक स्तर पर प्रमाणित हुई हैं। इससे आगरा का नाम वैश्विक मैराथन मानचित्र पर दर्ज हुआ है। अब धावकों के रिकॉर्ड और समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य होंगे।


ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि आगरा ताज हाफ मैराथन के लिए अब तक 800 लोग पंजीकरण करा चुके हैं। इच्छुक लोग आगरा स्पोर्ट्स फेडरेशन की वेबसाइट athm.in पर रजिस्ट्रेशन करवा कर अर्ली बर्ड ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यह इवेंट उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट होगा।आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने आगरावासियों से मैराथन में भाग लेकर जीवन स्वस्थ बनाने की अपील करते हुए बताया कि इस आयोजन द्वारा नगर निगम के स्वच्छ आगरा, स्वस्थ आगरा और प्लास्टिक मुक्त आगरा अभियान को सपोर्ट किया जा रहा है।आयोजन के प्रवक्ता और मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉ. दिनेश राठौर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से शहर में फिटनेस, खेल संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


दीपक नेगी और यशपाल गर्ग ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान आगरा ताज हाफ मैराथन- 2026 आयोजन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. एन एस लोधी, संयुक्त सचिव प्रदीप यादव, ट्रेजरर आवेग मित्तल, महेश सारस्वत, कॉर्पोरेट आउट रीच हेड अजयदीप सिंह, प्रेस कोऑर्डिनेटर कमलकांत, सोशल मीडिया हेड संकल्प वशिष्ठ, भरत सारस्वत, ईशु कुलश्रेष्ठ, परमजीत सिंह, गौरव यादव, गोपाल अग्रवाल और गोपाल शर्मा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


#TajHalfMarathon #AgraSports #AgraMarathon #PromoRace #FitIndia #HealthyLifestyle #RunForAgra #AgraEvents #FitnessGoals #AgraRunning

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form