Agra News : कलाकारों ने भरतनाट्यम और ओडिसी नृत्य की बिखेरी मनमोहक छटा, नाटकों में दिखाई प्रभावशाली अदाकारी

आगरा। संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा मिल्टन पब्लिक स्कूल के सहयोग से रंगोदय-2025 और 21वें अखिल भारतीय नाट्य एवं नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को भी कला और संस्कृति की रंगत बिखरी। शाम को नाटकों का मंचन हुआ। वहीं सुबह लोक एवं शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियां हुईं। शुरुआत में मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक और डाइट प्राचार्य फिरोजाबाद बिजेंद्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

Artists performing dance and theatre at Rangoday-2025 Agra"

स्वागत संस्था के सदस्य संजय चतुर्वेदी ने किया। अध्यक्षता महोत्सव के मुख्य संरक्षक और मिल्टन पब्लिक स्कूल के एमडी डॉ. राहुल राज ने की। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक निदेशक केशव प्रसाद सिंह संरक्षक डॉ. महेश धाकड़, अध्यक्ष पंकज सक्सैना भी मौजूद थे। उद्घाटन सत्र का संचालन कार्यकारी निदेशक अजय दुबे ने किया। नाट्य प्रतियोगिता का संचालन सचिव नीता तिवारी ने किया। उमा शंकर मिश्र, प्रमेंद्र पाल सिंह, सुधीर कुमार, अनीता परिहार आदि भी मौजूद थे।


अंग नाट्य मंच बरियारपुर (बिहार) के कलाकारों द्वारा लेखक बी. मातोंडकर के नाटक राई द स्टोन का मंचन किया गया। निर्देशन संजय कुमार ने किया। माध्यम संस्थान रंगमंडल प्रयागराज के कलाकारों ने केपी सक्सैना लिखित नाटक हड़प्पा हाउस का मंचन किया गया। निर्देशक डॉक्टर विनय श्रीवास्तव ने किया। ड्रामाटर्जी दिल्ली के कलाकारों ने सोफोक्लस लिखित नाटक ईडिपस का मंचन किया। निर्देशन सुनील चौहान थे। उत्तर दक्षिण कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के कलाकारों द्वारा बिजयदेन डेरा द्वारा लिखित नाटक चरणदास चोर का मंचन किया। निर्देशन कोली नारायण मुखर्जी ने किया।


सत्य नाट्य एवं नृत्य संस्था भिलाई (मध्य प्रदेश) के कलाकारों ने श्रीकांत तिवारी लिखित और निर्देशित नाटक माई डॉटर्स बर्थ डे का मंचन किया। आह्वान जाजपुर (उड़ीसा) के कलाकारों द्वारा विश्वजीत साहू लिखित एवं निर्देशित नाटक आंखें का मंचन किया गया। शारदा नाट्य मंच धनबाद (झारखंड) के कलाकारों द्वारा अलख नंदन लिखित और अनिल सिंह निर्देशित नाटक जादू का सूट मंचित किया गया। दी रंग आर्ट एंड समाज कल्याण ट्रस्ट गिरडीह (झारखंड) के कलाकारों द्वारा गिरीश कर्नाड लिखित नाटक नाग मंडल का मंचन किया गया। निर्देशक पुरुषोत्तम दा थे।

"Artists performing dance and theatre at Rangoday-2025 Agra"


नृत्य प्रतियोगिताओं में दिखाई दी लघु भारत की छवि


सुबह आयोजित हुईं नृत्य प्रतियोगिताओं में ओडिसी, भरतनाट्यम, राजस्थानी, संभलपुरी, लावणी नृत्य की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। उद्घाटन निर्णायक नृत्य गुरू पुरुषोत्तम मयूरा और ज्योति खंडेलवाल, कटक की बाल नृत्यांगना अन्वेषा प्रियदर्शनी और आयुषी स्वाइन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। बलिया के वरिष्ठ रंगकर्मी विवेकानंद, विशाल झा, वाणी सक्सेना, शिवम परिहार आदि भी मौजूद थे। मंच संचालन शिप्रा सिंह ने किया। प्रतियोगिताओं में थिएटर मूवमेंट कटक, ध्रुपद डांस अकादमी इंदौर, मंच दूतम वाराणसी, अनुरोध साहित्य कला केंद्र आजमगढ़, सत्य नाट्य एवं नृत्य संस्थान के कलाकारों ने प्रस्तुतियों से मन मोह लिया।


आगरा की सड़कों पर 7 को निकलेगा रंग जुलूस


आगरा। मीडिया प्रभारी डॉ. महेश धाकड़ ने बताया इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रंग जुलूस भी रहा है, जो इस वर्ष 07 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से निकलेगा, जो राजामंडी टूरिस्ट बंगला से शुरू होकर विभिन्न कॉलोनी में होता हुआ संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर सम्पन्न होगा। शाम को 7 बजे से समापन समारोह होगा। इससे पूर्व 6 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से विभिन्न नृत्य प्रतियोगितायें शुरू होंगी वहीं शाम को 5 बजे से नाट्य प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।


#AgraEvents #AgraCulture #AgraTheatre #AgraDanceFestival #AgraArtists #AgraRangoday2025 #AgraNaatyaNritya #AgraCulturalFest #AgraSchoolsEvents #AgraLocalNews

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form