सैफई (इटावा)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के दो ग्रेड II लाइब्रेरियन, संजय सिंह और रोहन गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। हाल ही में उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय संगोष्ठियों और संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है।
रोहन गुप्ता को सोशल डेवलपमेंट फेडरेशन, आगरा द्वारा बेस्ट मेडिकल लाइब्रेरियन अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और नवाचारी सेवाओं के लिए दिया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानन्द सुभार्ती विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी Sustainable Development for Viksit Bharat@2047: A Multidisciplinary Approach में अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया। इस संगोष्ठी का आयोजन सोशल डेवलपमेंट फेडरेशन, आगरा के सहयोग से किया गया था।
संजय सिंह को भी इसी संगोष्ठी में शोधपत्र प्रस्तुत करने पर पेपर प्रेजेंटेशन सर्टिफ़िकेट प्रदान किया गया। इसके अलावा उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज, बरघाट, जिला सिवनी (मध्य प्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी Emerging Trends & Technologies in Research: Challenges & Opportunities में अपना शोधपत्र प्रस्तुत कर सम्मान प्राप्त किया।
UPUMS की लाइब्रेरी आधुनिक संसाधनों और डिजिटल सुविधाओं से सुसज्जित है। यह विद्यार्थियों, शोधार्थियों और फैकल्टी के लिए निरंतर ज्ञान अर्जन का समृद्ध स्रोत है। मेडिकल स्टूडेंट्स को यहाँ ई-लाइब्रेरी, रिसर्च जर्नल्स, डिजिटल डेटाबेस और अत्याधुनिक संदर्भ सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।इन उपलब्धियों से यह स्पष्ट होता है कि विश्वविद्यालय का लाइब्रेरी विभाग शिक्षा और शोध को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में लगातार योगदान दे रहा है।UPUMS के कुलपति अजय सिंह ने दोनों लाइब्रेरियनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
#UPUMS #SaifaiEvents #LibraryOfficers #MedicalLibrarian #ResearchContribution #NationalRecognition #IndianUniversities #LibraryServices #AcademicAchievement #DigitalLibrary