आगरा। एक पेड़ माँ के नाम नारे के अंतर्गत रविवार को इटौरा स्थित राजा एस.पी. सिंह डिग्री कॉलेज में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कॉलेज स्टाफ और पर्यावरण प्रेमी एकत्रित हुए।पौधरोपण करते पर्यावरण प्रेमी
कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी जगन प्रसाद तेहरिया ने कहा कि उनका संकल्प है कि आगरा जिले में कहीं भी हरियाली नष्ट होती हुई या पेड़ कटते हुए वे नहीं देखना चाहते। उन्होंने लोगों से अपील की कि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करे।
पौधरोपण के दौरान भोला सिंह, अनिल कुमार पिप्पल, एडवोकेट चौबसिंह बघेल, रवि सहित शहर के अनेक लोग शामिल हुए। सभी ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि पेडों को काटने नहीं देंगे और आगरा को हरियाली युक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पौधे लगाने के बाद उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली और संदेश दिया कि पर्यावरण बचाना आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
#TreePlantation #AgraNews #GreenActivist #EkPedMaaKeNaam #Environment #ItoraCollege #SaveTrees #Greenery