आगरा। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए रविवार से जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान की शुरुआत हुई।जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करतीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर निदेशक डॉ. ज्योत्सना भाटिया साथ हैं सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव
सीएमओ कार्यालय से आवास विकास कॉलोनी तक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर निदेशक डॉ. ज्योत्सना भाटिया और सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाई।
सीएमओ ने बताया कि 5 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा। 11 अक्टूबर से आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक देंगी और लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूक करेंगी।अभियान के दौरान नगर विकास, पशुपालन, कृषि, सिंचाई, शिक्षा, सूचना और स्वास्थ्य विभाग मिलकर सफाई, झाड़ियों की कटाई, तालाबों की सफाई, एंटीलार्वा छिड़काव, फॉगिंग, शुद्ध पेयजल और स्कूलों में स्वास्थ्य शिक्षा जैसे कार्य करेंगे।
सीएमओ ने लोगों से अपील की कि नालियों में पानी जमा न होने दें, झाड़ियों की सफाई करें, घर में भी साफ पानी इकट्ठा न होने दें। हाथों की स्वच्छता रखें, शौचालय का प्रयोग करें और बच्चों को स्वच्छता की आदतें सिखाएं।उन्होंने कहा कि बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। आशा कार्यकर्ता की मदद से या 108 एम्बुलेंस से अस्पताल जाएं और अपनी मनमर्जी से दवा न खाएं।
इस दौरान रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और वेक्टर बोर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, सहायक मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुलदीप भारद्वाज समेत 11 विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राएं, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीफार, एंबेड संस्था से मो. इरशाद, कृष्णकांत, अमित शर्मा, मोहित शर्मा समेत बीसीसीएफ और डीबीसी वर्कर्स ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
#AgraNews #HealthAwareness #MosquitoBorneDiseases #DastakCampaign #DenguePrevention #MalariaPrevention #Chikungunya #PublicHealth