Agra News : आगरा में यूपी ट्रेड शो-2025 का मंडलीय सरस मेला शुरू, महिलाओं ने पेश की आत्मनिर्भरता की मिसाल

आगरा। यूपी ट्रेड शो-2025 के तहत आयोजित मंडलीय सरस मेला आगरा के जीआईसी ग्राउंड में सोमवार को भव्य रूप से शुरू हुआ। यह मेला आगामी 20 अक्टूबर तक चलेगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों और कौशल के जरिए आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की।

Mandliya Saras Mela inaugurated at UP Trade Show 2025 in Agra

 विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मेला का फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मेला में मंडल के सभी जिलों की महिलाओं ने अपनी स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिससे ग्रामीण आजीविका और महिला सशक्तिकरण का संदेश जोरदार तरीके से सामने आया।

Women self-help group members displaying products at Mandliya Saras Mela

कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के समूहों की महिलाओं ने रोली-तिलक और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने मंडलीय सरस मेला का उद्घाटन किया।

विधायक और मंडलायुक्त ने मेला में उपस्थित सभी जिलों की स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया। मंडलायुक्त ने स्टॉल संचालित कर रही महिलाओं से उनके उत्पाद, निर्माण प्रक्रिया, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी ली।

Officials inspecting stalls at Mandliya Saras Mela, Agra

विधायक ने मंच से महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनआरएलएम के तहत छोटे-छोटे समूह बनाकर महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही हैं और रोजगार देने वाली बन रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऋण सहायता और ट्रेनिंग के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिला है।


उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की खरीदारी करके लोग उन्हें प्रोत्साहित करें और महिलाओं को अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। दीपावली के अवसर पर सभी से मेला में लगाई गई स्टॉलों से खरीदारी करने की अपील भी की।

मंडलायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार महिलाओं के सशक्तीकरण और आत्मनिर्भर बनने पर जोर दे रहे हैं। महिलाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर महिलाओं को समाज और परिवार में सम्मान मिलता है। उन्होंने महिलाओं को बाहर निकलकर दुनिया देखने, अपनी क्षमता और स्किल बढ़ाने, और बैंकिंग एवं ट्रेनिंग सुविधाओं का लाभ लेने की सलाह दी।

कार्यक्रम में उद्योग विभाग द्वारा टूल किट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में डीसी एनआरएलएम ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। डीसी एनआरएलएम ने बताया कि एनआरएलएम के तहत बने समूहों के उत्पादों के विपणन और प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न स्टॉल स्थापित किए गए हैं, ताकि महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुएं बाजार में उपलब्ध हो सकें।


कार्यक्रम में सीडीओ प्रतिभा सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, डीसी एनआरएलएम राजन राय, डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव, उपायुक्त उद्योग सोनाली और संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

#AgraNews #UPTradeShow2025 #MandliyaSarasMela #WomenEmpowerment #SelfHelpGroups #NRLM #RuralLivelihood #EconomicDevelopment #Handicrafts #Entrepreneurship

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form