Agra News: मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा: खाद्य विभाग ने 11 सैंपल लिए, 2255 किलो मिलावटी खोया-पनीर नष्ट कराया

आगरा। दीपावली और भाईदूज पर्व को देखते हुए मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने करीब दर्जनभर प्रतिष्ठानों और वाहनों पर छापेमारी करते हुए कुल 11 नमूने एकत्र किए और स्वच्छता मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर लगभग 2255 किलोग्राम खाद्य सामग्री जिसमें खोया, पनीर और रंगीन पेठा शामिल था , जिसकी अनुमानित कीमत 4.48 लाख रुपये थी, सभी को नष्ट करा दिया। इसके अलावा करीब 800 किलोग्राम खाद्य तेल और रिफाइंड ऑयल, मूल्य लगभग 1.30 लाख रुपये, जब्त किया गया। इस बारे में एफएसडीए के सहा. आयुक्त महेन्द्र सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

"Food Safety Department team in Agra inspecting khoya and paneer during Diwali adulteration drive"

मथुरा से आगरा आ रहा था पनीर खोआ

कार्रवाई के दौरान जयपाल निवासी कोसी कलां मथुरा बोलेरो पिकअप से आगरा विक्रय हेतु खोया लेकर आ रहा था। फरह रोड अछनेरा पर वाहन से पनीर का नमूना संकलित किया गया। जांच में अस्वच्छकर भंडारण और मिलावट की पुष्टि होने पर लगभग 500 किलोग्राम पनीर, जिसकी कीमत एक लाख रुपये बताई गई, नष्ट कराया गया। इसी प्रकार विभव चौक, आगरा पर बोलेरो पिकअप से 1725 किलोग्राम खोया बरामद किया गया। खराब गुणवत्ता और अस्वच्छ परिस्थितियों के कारण इसका संपूर्ण स्टॉक, जिसकी कीमत करीब 3.45 लाख रुपये थी, मौके पर नष्ट करा दिया गया।

"Officials destroying adulterated sweets and dairy products during food safety raid in Agra"


साबिर स्टोर प्रकाश नगर से सरसों का तेल और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के नमूने लिए गए। जांच के दौरान 600 किलोग्राम सरसों का तेल और 200 किलोग्राम रिफाइंड ऑयल, कुल कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये, जब्त किया गया। शमशाबाद स्थित दिलीप गुप्ता एंड संस से नमकीन का, जोहरी बाजार के गोपालदास पेठे वाले से खोया का, बोदला के हरिशंकर सिंह से मिश्रित दूध का और नूरी दरवाजा के महेश गिलोरी वाले से अंगूरी पेठे का नमूना लिया गया।


इसी क्रम में ईदगाह रेलवे स्टेशन के पास माला पेठा उद्योग से भी पेठे का नमूना लिया गया। मोहनलाल बतासे वाले नूरी दरवाजा से रंगीन चीनी खिलौनों के दो नमूने एकत्र किए गए। वहीं, रंगीन पेठे की खराब गुणवत्ता और मिलावट के चलते 30 किलोग्राम पेठा, जिसकी कीमत तीन हजार रुपये थी, मौके पर नष्ट किया गया।


कुल मिलाकर विभाग ने 14 अक्तूबर को 11 नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पाई गई कमियों के आधार पर पांच प्रतिष्ठानों को चेतावनी दी गई और सुधार के लिए नोटिस जारी किए गए।

खाद्य सुरक्षा विभाग के अनुसार, इस कार्रवाई के तहत कुल 2255 किलोग्राम खाद्य सामग्री, जिसमें खोया, पनीर और रंगीन पेठा शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत 4.48 लाख रुपये थी, नष्ट कराई गई। इसके अलावा करीब 1.30 लाख रुपये मूल्य की 800 किलोग्राम खाद्य सामग्री, जिसमें सरसों और रिफाइंड तेल शामिल है, जब्त की गई। विभागीय टीम का कहना है कि त्योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


#AgraNews #FoodSafety #Adulteration #KhoyaPaneer #DiwaliInspection #FoodRaid #FSSAI #AgraUpdate #SafeFoodIndia #FestiveSeasonCheck

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form