बटेश्वर (आगरा)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध बटेश्वर मेले में इस बार भी पशु व्यापारियों का आकर्षण चरम पर नजर आ रहा है। सोमवार को मेला परिसर में आगरा के घोड़ा व्यापारी शंशाक चौधरी अपने दो कीमती घोड़ों ‘किंग’ और ‘शेरा’ को लेकर पहुंचे तो भीड़ उमड़ पड़ी। किंग की कीमत एक करोड़ रुपये और शेरा की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों घोड़ों की कद-काठी और चाल ने दर्शकों का मन मोह लिया। लोग दूर-दूर से पहुंचकर इन घोड़ों के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।
मेला परिसर में घोड़ों के साथ-साथ ऊंटों की भी धूम देखने को मिली। मथुरा से पहुंचे ऊंट व्यापारी नरेश कुमार अपने 15 ऊंटों के साथ मेले में पहुंचे, जिनमें सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा उनका ऊंट ‘राजा’ और उंटनी ‘गौरी’। दोनों की कीमत मिलाकर करीब 21 लाख रुपये बताई जा रही है। ऊंटों की सजावट और उनकी ऊँची कद-काठी ने आगंतुकों को आकर्षित किया।
पशु व्यापारियों का कहना है कि इस बार बटेश्वर मेले में व्यापार के साथ-साथ प्रदर्शन का भी विशेष माहौल है। मेले में हर रोज हजारों की संख्या में खरीदार और दर्शक पहुंच रहे हैं। बटेश्वर का यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि उत्तर भारत के सबसे बड़े पशु मेलों में से एक होने के कारण पशुपालकों और व्यापारियों के लिए भी बड़ा मंच बन चुका है।
बटेश्वर में इस समय ऊंटों और घोड़ों की रौनक देखते ही बनती है। व्यापारी उम्मीद जता रहे हैं कि दीपावली तक मेला अपने चरम पर पहुंच जाएगा और लाखों रुपये के सौदे यहां संपन्न होंगे। प्रशासन ने भी मेले में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।
#BateshwarFair2025 #KingHorse #SheraHorse #AgraNews #MathuraCamels #RuralIndia #LivestockFair #UttarPradeshFairs #AnimalTrade #TodayNewsTrack