आगरा।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल पर सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रव्यापी सीपीआर (CPR) जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हुई। यह अभियान 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इसका उद्देश्य आमजन और स्वास्थ्यकर्मियों में जीवनरक्षक तकनीक कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि आपात स्थितियों में समय रहते किसी की जान बचाई जा सके।
एसएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के निर्देशन में किया गया। नोडल नेल्स डॉ. अर्चना अग्रवाल, को-नोडल नेल्स डॉ. अनुभव गोयल और डॉ. चंद्रप्रकाश ने आयोजन की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम में एसआईसी एवं ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. ब्रजेश शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सीपीआर की शपथ दिलाई और आपातकालीन स्थिति में सीपीआर लागू करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
प्रशिक्षण सत्र में लगभग 125 प्रतिभागियों जिनमें स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, स्वीपर, एम्बुलेंस ड्राइवर, पैरामेडिकल स्टाफ, छात्र और जूनियर रेजिडेंट शामिल रहे को बुनियादी सीपीआर तकनीक, आपातकालीन और ट्रॉमा केयर में एबीसीडी (ABCD) दृष्टिकोण, रोगी स्थिरीकरण (Patient Stabilization) और रिकवरी पोजीशन (Recovery Position) की प्रायोगिक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और प्राथमिक चिकित्सा के महत्व को समझाना था। जागरूकता सप्ताह 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा, जिसके तहत कॉलेज के विभिन्न विभागों में 500 से अधिक लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है।
#CPRAwarenessWeek #SNMedicalCollege #HealthMinistry #LifeSavingSkills #MedicalTraining #AgraNews #HealthcareIndia #EmergencyCare #CPRTraining #PublicHealth