Agra | Kheragarh News: खेरागढ़ में उटंगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हादसे में अभी तक पांच के शव मिले, सात लापता, रेस्क्यू जारी

आगरा। आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में 2 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में हुए हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 7 लोग लापता हैं।

Rescue operation underway at Utangan River, Agra during Durga idol immersion accident
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान निर्देश देते अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), पुलिस, पीएसी और स्थानीय गोताखोरों की टीमें मौके पर पहुंची। सेना की 50 पैरा ब्रिगेड की यूनिट 411 पैरा फील्ड कंपनी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हुई। अब तक पांच शव बरामद किए गए हैं, जबकि सात लोग अभी भी लापता हैं।

Rescue operation underway at Utangan River, Agra during Durga idol immersion accident; five dead and seven missing
उटगंन नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन करती टीम

शनिवार को भी राहत और बचाव कार्य जारी रहा। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह मौके पर जाकर राहत बचाव कार्य की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Local divers and NDRF teams conducting rescue at Utangan River, Agra after idol immersion accident

जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त लगातार प्रभावित इलाकों में जाकर स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उन्हें समझाया-बुझाया। राहत और बचाव कर रही टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं ताकि आपात परिस्थितियों में कोई कमी न रह सके।प्रशासन के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना और एनडीआरएफ की टीमें विशेष उपकरणों और बोट का इस्तेमाल कर रही हैं।

नदी में रेस्क्यू के दौरान बोट पर मौजूद डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी 

दो अक्टूबर को हुआ था हादसा

खेरागढ़ के कुसियारपुर गांव के 13 युवक मूर्ति विसर्जन के लिए उटंगन नदी के किनारे पहुंचे थे। स्थानीय प्रशासन ने विसर्जन के लिए एक निर्धारित स्थान चिन्हित किया था, लेकिन ये युवक लगभग 300 मीटर दूर एक अनधिकृत स्थान पर नदी में प्रवेश कर गए। यहां एक गहरे गड्ढे में फिसलने से ये युवक बह गए। स्थानीय लोगों ने 20 वर्षीय विष्णु को किसी तरह बचा लिया, जबकि अन्य युवक नदी में बह गए।


अब तक जिन पांच शवों की पहचान हुई है, वे हैं:

  • दीपक (उम्र 24)
  • मनोज (उम्र 25)
  • भगवती (उम्र 22)
  • गगन (उम्र 26)
  • ओमपाल (उम्र 32)
  • #AgraFlood #UtanganRiverAccident #IdolImmersion #NDRF #SDRF #ParaBrigade #DisasterRelief #FloodRescue #MissingPersons #AgraNews


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form