आगरा। संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा मिल्टन पब्लिक स्कूल के सहयोग से अवधपुरी स्थित कैंपस में बसाए गए रंगग्राम में 3 अक्टूबर की शाम 21वें राष्ट्रीय नाट्य एवं नृत्य महोत्सव 'रंगोदय-2025' की शुरुआत हो गई।
मणिपुर के रंगकर्मी स्व. केबी शर्मा और असम की रंगकर्मी स्व. पाखिला कलिता को समर्पित इस महोत्सव का आगाज़ रंगग्राम के उद्घाटन से हुआ। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी शुरुआत की गई। औपचारिक उद्घाटन के बाद एकल नाट्य प्रस्तुति हुई।स्कूल परिसर में भव्य डांडिया नृत्य की शाम भी सजी। इसमें स्कूल की शिक्षिकाओं, कर्मचारियों के परिवार और रंगोदय में आए कलाकारों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
रंगग्राम का उद्घाटन मिल्टन पब्लिक स्कूल की चेयरमैन चित्रा राज, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. राहुल राज, वरिष्ठ रंगकर्मी विवेकानंद, जीबी दास महापात्र, संस्कार भारती नाट्य केंद्र के संस्थापक निदेशक नाट्यशिल्पी केशव प्रसाद सिंह, संरक्षक डॉक्टर महेश धाकड़, अध्यक्ष पंकज सक्सेना, कार्यकारी निदेशक अजय दुबे, सचिव नीता तिवारी और सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर मां शारदा और स्कूल के संस्थापक राज कुमार कुलश्रेष्ठ के चित्र पर पुष्पांजलि दी गई। मां शारदा की वंदना रंगकर्मी भारती शर्मा और वाणी सक्सेना ने प्रस्तुत की।
मंच पर मुंशी प्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब' पर आधारित एकल अभिनय का प्रदर्शन यश उप्रेती ने किया, जिसने दर्शकों को प्रभावित किया।समारोह में संस्था के पदाधिकारी प्रमेंद्र पाल सिंह, संजय चतुर्वेदी, उमा शंकर मिश्र, चंद्र शेखर बहावर, अनीता परिहार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नृत्य एवं नाट्य प्रतियोगिता आज से
आगरा। रंगोदय-2025 के अंतर्गत नृत्य और नाट्य प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 अक्तूबर से होगा।
अध्यक्ष पंकज सक्सेना ने बताया कि सुबह 10 बजे से विभिन्न नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। वहीं शाम 06 बजे से नाट्य प्रतियोगिता होगी।
कार्यकारी निदेशक अजय दुबे ने आगरा के रंगमंच और नृत्य कला प्रेमियों से इन प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लेने की अपील की है।