किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने किया प्रभावित गांवों का दौरा, प्रशासन से मुआवजे की मांगबारिश से बर्बाद हुई धान की फसल को दिखाते किसान, जानकारी ले रहे हैं किसान नेता मोहन सिंह चाहर
फतेहपुर सीकरी।मंगलवार को हुई भारी बारिश और तेज हवा ने फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में खड़ी और कटी हुई धान की फसलें बर्बाद हो गईं। किसानों के अनुसार करीब 80 से 90 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है।
प्रभावित किसानों की सूचना पर किसान नेता मोहन सिंह चाहर मंगलवार को सरसा, अरहेरा, मलिकपुर और जाजऊ गांवों में पहुंचे। उन्होंने खेतों में भरे पानी में डूबी और बिछी फसल का जायजा लिया। किसानों ने चाहर के सामने कहा कि उनकी मेहनत पूरी तरह चौपट हो गई है और अब परिवारों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
निरीक्षण के बाद मोहन सिंह चाहर ने कहा कि धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। कटाई के बाद खेतों में पड़ी फसल भी पानी में डूबकर सड़ जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन से तुरंत नुकसान का सर्वे कराने और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की। चाहर ने बताया कि गुरुवार को वे जिलाधिकारी अरविंद मालप्पा बंगारी से मिलकर इस मुद्दे पर अवगत कराएंगे और किसानों को राहत दिलाने की बात रखेंगे।
इस मौके पर उनके साथ शैलेंद्र उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। इनमें ऋषि लवानिया, जवाहर सिंह, गणपति सिंह, निबोरी लाल, शिवकुमार, रंधीर सिंह चाहर, बाबूलाल, हरिओम सिंह, लक्ष्मण सिंह चाहर, कोमल सिंह चाहर, हरिभान सिंह, दरोगा सिंह, हाकिम सिंह चाहर, विनोद कुमार, बबलू और महावीर सिंह शामिल थे। किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते मदद नहीं की तो उन्हें भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।
#FatehpurSikri #AgraNews #PaddyCropDamage #UPFarmers #HeavyRainUP #MohanSinghChahar #FarmerCompensation #AgricultureLoss