आगरा। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर लावारिस घूमते एक 6 वर्षीय बच्चे को चाइल्डलाइन के सुपुर्द किया। यह कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई, जो बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार चलाया जा रहा है।
घटना 7 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे हुई, जब प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर जीआरपी टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्हें एक बालक अकेला घूमता हुआ मिला, जो स्पष्ट रूप से असुरक्षित और लावारिस स्थिति में था। बच्चे की पहचान तुरंत की गई और सुरक्षा के लिए उसे तुरंत GRP टीम ने हिरासत में लिया।
बच्चे के बारे में चाइल्डलाइन केस वर्कर अरविंद शर्मा को सूचित किया गया। केस वर्कर ने मौके पर पहुंचकर बच्चे का प्राथमिक परीक्षण किया और उसके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की स्थिति का आंकलन किया। इसके बाद बच्चे को बाल संग्रह गृह आगरा में दाखिल कराया गया, ताकि उसे सुरक्षित वातावरण और आवश्यक देखभाल मिल सके।
इस दौरान एसआई त्रिमोहन सिंह, हेड कांस्टेबल भीम सिंह, महिला हेड कांस्टेबल मंजू देवी, कांस्टेबल प्रेमशंकर भारद्वाज और कांस्टेबल उदय प्रताप सिंह भी मौजूद थे। उनकी सतत निगरानी और सक्रियता के कारण ही यह अभियान सफल रहा। जीआरपी आगरा कैंट की टीम ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत रेलवे स्टेशनों पर बच्चों की सुरक्षा और निगरानी को प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे अभियान सुनिश्चित करते हैं कि लावारिस और असुरक्षित बच्चे समय पर सुरक्षित वातावरण में पहुँचें और उनके अधिकारों और सुरक्षा का ख्याल रखा जाए। उन्होंने सभी यात्रियों और आम जनता से अपील की कि यदि किसी बच्चे को अकेला या असुरक्षित हालत में पाया जाए तो तुरंत GRP या चाइल्डलाइन को सूचित करें।