आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) आगरा ने बच्चों में उपयोग किए जा रहे कफ सिरप को लेकर फैल रही शंकाओं और अफवाहों पर स्थिति स्पष्ट की। प्रेस वार्ता में एसोसिएशन ने कहा कि डॉक्टर अपने मरीज के स्वास्थ्य से कभी कोई समझौता नहीं करता और आगे भी नहीं करेगा। किसी भी असुरक्षित या नकली दवाओं की बिक्री पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
![]() |
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते आईएमए के पदाधिकारी |
किसी डॉक्टर के घर नहीं बनती दवाएं
आईएमए के अध्यक्ष पंकज नगायच ने कहा कि हर कार्य के लिए डॉक्टर को दोषी ठहराया जाता है। उन्होंने राजस्थान और मध्य प्रदेश में कप सिरप पीने से हुई मौत के मामले में डॉक्टर की गिरफ्तारी पर एतराज उठाया। उन्होंने कहा कि ये दवाइयां किसी डॉक्टर के घर नहीं बनती। जयपुर के हॉस्पिटल के आग लगी तो डॉक्टर जिम्मेदार, कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का मामला बेहद दुखद है। कोई डॉक्टर दवा को टेस्ट नहीं करता। उन्होंने कहा कि बिना डॉक्टर के परामर्श के दवा बिल्कुल भी ना लें।
दोषियों पर हो कार्रवाई
डॉ. अनूप दीक्षित ने कहा कि कोई डॉक्टर मरीज के हित को ध्यान में रखकर दवाएं लिखते हैं। इसमें प्रशासन को ध्यान रखना चाहिए कि ये दवाएं किसकी देखरेख मेें तैयार हुईं। किसने इन दवाओं को पास किया। ऐसे दोषियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
एसोसिएशन ने शासन और प्रशासन से आग्रह किया कि घटिया या नकली दवाइयां बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आमजन का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।जनता से अपील करते हुए एसोसिएशन ने कहा कि बिना प्रिस्क्रिप्शन कोई भी दवा न खरीदें और न ही बेचें। केवल क्वालीफाइड डॉक्टर या सरकारी अस्पताल से परामर्श लें और पर्चा बनवाएँ। दवा खरीदते समय बिल लेना न भूलें और डॉक्टर की दी गई पर्ची के अनुसार ही समय पर दवा का सेवन करें। साथ ही, नियमित रूप से चिकित्सक से परामर्श करते रहें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ।
इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित ने कहा कि मरीज का स्वास्थ्य सर्वोपरि है और डॉक्टर हमेशा सुरक्षित इलाज की ही सलाह देंगे। अध्यक्ष निर्वाचित 2024-25 डॉ. पंकज नगायच ने कहा कि अफवाहों से भ्रमित न हों और चिकित्सकीय परामर्श पर ही भरोसा करें। सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने जनता को चेताया कि बिना पर्चे के दवाइयां खरीदना खतरनाक साबित हो सकता है। नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बाजार में बिकने वाली नकली दवाओं पर रोक जरूरी है। वहीं, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. संगीता चतुर्वेदी ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
एसोसिएशन ने अंत में दोहराया कि जनता दवाओं के चयन और सेवन में हमेशा सतर्क रहे और केवल प्रमाणित चिकित्सकों से ही सलाह लें। IMA आगरा ने आश्वासन दिया कि वह स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर स्तर पर जिम्मेदारी निभाएगा|
#IMAAgra #CoughSyrupSafety #ChildrenHealth #FakeMedicinesWarning #ConsultCertifiedDoctors #HealthSafetyAgra #PublicHealthAwareness #MedicalNewsAgra #PediatricSafety #AgraHealthAlert