आगरा: जनपद के समस्त विकासखंडों और तहसीलों में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई और भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना में भाग लिया।
अखण्ड रामायण पाठ और भजन कीर्तन
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के कुशल मार्गदर्शन में जनपद में आयोजित कार्यक्रमों में सभी प्रमुख मंदिरों महर्षि वाल्मीकि मंदिर, राम-जानकी मंदिर और शिव मंदिरों में अखण्ड रामायण का पाठ, सुंदरकाण्ड का गायन और भजन कीर्तन किया गया। महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।
ग्राम पंचायत पोइया और अन्य स्थानों में आयोजन
ग्राम पंचायत पोइया के मजरा पीली पोखर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। वहीं, जगनेर के ग्राम कठुंबरी स्थित भूमिया बाबा मंदिर में संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ।
भव्य शोभा यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब
रुई की मंडी से वाल्मीकि मंदिर और सुभाष पार्क तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान स्थानीय नागरिक, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। शोभा यात्रा ने समाज में प्रेम, करूणा, नैतिकता और एकता जैसे मानवीय मूल्यों के प्रसार का संदेश दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया उत्साह
जयंती के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों और गायक-कलाकारों ने भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी। स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर महर्षि वाल्मीकि जयंती को सामूहिक सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया।
विकासखंडों में वाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन
जनपद के अन्य विकासखंडों में भी मंदिरों में बाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन किया गया, जिससे यह जयंती पूरे जनपद में श्रद्धा और भक्ति का महापर्व बन गई।
#MaharishiValmikiJayanti #ValmikiTempleAgra #RamayanaRecitation #SundarKand #BhajanKirtan #CulturalProcessionAgra #SpiritualFestival #UnityAndDevotion #AgraReligiousEvents #BhaktiFestival