आगरा: अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग, उत्तर प्रदेश के सदस्य रमेश चन्द्र कुंडे ने मंगलवार को जनपद आगरा का भ्रमण किया। सबसे पहले वे शाहगंज स्थित लाल डिग्गी नगला मोहन पहुंचे, जहां बाल्मीकि जागरण मंच के नेतृत्व में निकाली गई विशाल प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभात फेरी के दौरान महर्षि वाल्मीकि के जयकारों से माहौल गूंज उठा।
चिरौली और बैनई पंचायतों का निरीक्षण
प्रभात फेरी के बाद रमेश चन्द्र कुंडे ने परिक्षेत्रीय अध्यक्ष अपनादल (एस) महेश चौधरी के साथ ग्राम पंचायत चिरौली और बैनई का औचक निरीक्षण किया। दलित बस्तियों का दौरा कर उन्होंने विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की स्थिति देखी। ग्रामीणों ने इस दौरान पेयजल, सड़क और अन्य मूलभूत समस्याओं की जानकारी दी।
अधिकारियों पर नाराजगी, तुरंत कार्रवाई के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिए कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक हर हाल में पहुंचे। साथ ही ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
आज होगी समीक्षा बैठक और जनसुनवाई
रमेश चन्द्र कुंडे बुधवार, 8 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें पुलिस आयुक्त, नगर आयुक्त, एडीएम, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल निगम, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति समाज से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा होगी और उत्पीड़न से संबंधित मामलों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद जनसुनवाई भी आयोजित की जाएगी।
#AgraNews #UPNews #SCSTCommission #RameshChandraKunde #ValmikiPrabhatPheri #AgraEvents #PanchayatInspection #PublicHearing #UPGovernment #DalitWelfare