Politics News: 31 अक्टूबर से गूंजेगी एकता की पदयात्रा, सरदार पटेल के आदर्शों से जगाएंगे राष्ट्रभाव: जयवीर सिंह

आगरा। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री और जनपद प्रभारी जयवीर सिंह ने भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय, जयपुर हाउस में प्रेस वार्ता कर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले ‘एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की रूपरेखा साझा की।

Jayveer Singh addressing media on Sardar Patel 150th Jayanti and Unity March at BJP Braj Office, Agra.

उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को याद करते हुए 31 अक्टूबर से पूरे देश में पदयात्रा और एकता मार्च निकाला जाएगा। यह पदयात्रा युवाओं में राष्ट्रीय एकता, जिम्मेदारी और गर्व की भावना जगाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

Sardar Patel 150 Unity March campaign poster promoting Run for Unity and youth participation across Uttar Pradesh.

जयवीर सिंह ने बताया कि भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक हर लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम होंगे। इनमें युवा मोर्चा की रोड यात्रा, राष्ट्रीय पदयात्रा और एकता मार्च शामिल रहेंगे। राष्ट्रीय पदयात्रा सरदार पटेल के जन्मस्थान करामसद से लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है।

उन्होंने बताया कि “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के तहत 31 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ता सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ में स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र और स्थानीय खिलाड़ी शामिल होंगे। सभी बूथों पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि दी जाएगी।


शहर के विद्यालयों, पार्कों और शैक्षिक संस्थानों में “रन फॉर यूनिटी”, मानव श्रृंखला, निबंध, भाषण, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। अभियान में सांसद, विधायक, महापौर और अन्य जनप्रतिनिधि सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

प्रभारी मंत्री ने इसके बाद जैन स्मृति भवन, जयपुर हाउस में आयोजित जिला कार्यशाला में भाग लेकर सरदार पटेल की 150वीं जयंती के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।

प्रेस वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जी.एस. धर्मेश, भगवान सिंह कुशवाह, छोटे लाल वर्मा, धर्मपाल सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

#AgraNews #JayveerSingh #SardarPatelJayanti #UnityDay #RashtriyaEktaDiwas #SelfReliantIndia #YouthPower #IndianPolitics #UPGovernment #TodayNewsTrack

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form