Agra News: श्री मथुराधीश जी महाराज मंदिर में अन्नकूट दर्शन और गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन

आगरा। प्राचीन पुष्टिमार्गीय परंपरा के अंतर्गत यमुना किनारा रोड स्थित श्री मथुराधीश जी महाराज मंदिर में अन्नकूट दर्शन एवं गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन रविवार शाम से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गोवर्धन महाराज की पूजा-अर्चना से हुआ, जिसके पश्चात भक्तों ने अन्नकूट दर्शन का लाभ प्राप्त किया। पूजा के उपरांत सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण किया गया।

मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण छाया रहा। भक्तजन परिवार सहित पहुंचे और प्रभु के दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम पुष्टिमार्गीय परंपरा के अनुरूप हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें सैकड़ों वैष्णव भक्त भाग लेते हैं।सभी वैष्णव भक्तों एवं श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया कि वे सपरिवार पधारकर इस दिव्य अवसर का लाभ उठाएं और प्रभु की कृपा प्राप्त करें।

इस अवसर पर बृज खंडेलवाल, जगन प्रसाद, जुगल श्रोत्रिय, चतुर्भुज तिवारी, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य, गुप्ता, पद्मिनी अय्यर, मुकेश, डॉ. मुकुल पांड्या सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य रूप से आयोजन के संयोजक गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form