Agra News:सपनों की उड़ान: अनअकैडमी के अनसेट टेस्ट में छात्रों ने दिखाया जोश और जुनून

आगरा। शहर के भगवान टॉकीज स्थित अनअकैडमी सेंटर में रविवार को अनसेट टेस्ट का आयोजन किया गया। यह परीक्षा छात्रों की तैयारी और उनके प्रदर्शन का विश्लेषण करने के उद्देश्य से कराई गई थी। टेस्ट में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह से ही सेंटर पर छात्रों की भीड़ दिखाई दी। सभी अपने-अपने विषयों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साह से भरे हुए नजर आए।

Agra students appearing for Unacademy Unset Test, demonstrating concentration and exam preparation.

टेस्ट के दौरान छात्रों को सिलेबस के अनुसार प्रश्न दिए गए, जिसमें मैथ्स, साइंस के साथ लॉजिकल रीजनिंग के पेपर शामिल थे। परीक्षा के बाद फैकल्टी मेंबर्स ने छात्रों को उनके उत्तरों की समीक्षा कराते हुए बताया कि किस क्षेत्र में सुधार की जरूरत है और किन टॉपिक्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इससे छात्रों को अपनी तैयारी को और अधिक मजबूत करने का अवसर मिला।

Parents attending digital interaction session with Unacademy teachers in Agra, discussing student progress.

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पेटीएम प्लेटफॉर्म के माध्यम से पेरेंट्स से कम्युनिकेशन किया गया। इस सत्र में संस्थान की टीम ने अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, टेस्ट में प्राप्त अंकों और सुधार के सुझावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अभिभावकों को यह भी बताया गया कि अनअकैडमी कैसे छात्रों के समग्र विकास के लिए डिजिटल लर्निंग और व्यक्तिगत गाइडेंस दोनों को साथ लेकर चल रही है।

सेंटर के हेड ने बताया कि इस तरह के टेस्ट से न केवल छात्रों की परीक्षा तैयारी का स्तर बढ़ता है बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी विकसित होता है। उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य सिर्फ परीक्षा की तैयारी नहीं, बल्कि स्टूडेंट्स में सीखने की सकारात्मक आदत डालना है।”

अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की इंटरैक्टिव मीटिंग्स से उन्हें अपने बच्चों की पढ़ाई की दिशा और मेहनत का अंदाजा लग जाता है। कई पेरेंट्स ने यह भी कहा कि इस तरह की गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए ताकि स्टूडेंट्स का निरंतर मूल्यांकन हो सके।

अनअकैडमी के क्लस्टर हेड तुषार सिंघल ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे और भी मॉक टेस्ट और पेरेंट-टीचर इंटरैक्शन सेशंस आयोजित किए जाएंगे, ताकि छात्रों को परीक्षा से पहले आत्मविश्वास और विषय की गहराई दोनों मिल सके। रविवार का यह आयोजन छात्रों और अभिभावकों दोनों के लिए एक सार्थक अनुभव साबित हुआ।

#Unacademy #AgraStudents #UnsetTest #ExamPreparation #StudentSuccess #EducationNews #DigitalLearning #ParentTeacherInteraction #LearningJourney #AcademicExcellence #StudentMotivation #EducationInAgra #ConfidenceBuilding #StudySmart #HolisticLearning

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form