आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला फतूरी यमुना ब्रिज के रहने वाले कारोबारी अब्दुल रहमान उर्फ़ अज्जू भाई के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई है। अज्जू अपनी बहन की शादी में कोटा, राजस्थान गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने उनके मकान से सात तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और लगभग दो लाख रुपये नकद चुरा लिए।
परिवार के अनुसार, अज्जू और उनकी पत्नी राशिदा 24 अक्टूबर की शाम सात बजे शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान गए थे। उनके घर के पास उनके बहनोई के पशु रहते हैं।घटना की जानकारी अज्जू के बहनोई मो. शकील ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब बारह बजे उन्होंने मकान के पास बंदर घूमते हुए देखे। दरवाजे बंद होने के बावजूद मकान में बंदरों के घूमने से उन्हें शक हुआ। भीतर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था।
सूत्रों के अनुसार, चोरों ने अलमारी का दरवाजा मास्टर चाबी से खोला और अंदर रखी दूसरी चाबियों से उसे बंद कर लौट गए। अलमारी में रखी कीमती वस्तुएँ सोना, चांदी और नकदी चोरी कर ली गई।पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
#AgraNews #Burglary #GoldTheft #SilverTheft #CashStolen #AjjuBhai #CrimeNews #TodayNewsTrack
