आगरा। दिवाली के बाद शहरभर में फैली भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पुरानी मूर्तियों का सम्मानपूर्वक विसर्जन कराने के लिए ब्राह्मण परिषद ने विशेष अभियान चलाया। रविवार को परिषद के सदस्यों ने शहर के विभिन्न हिस्सों से मूर्तियों को एकत्र कर हाथी घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिपूर्वक विसर्जित किया।
परिषद के सदस्यों का कहना है कि दिवाली के बाद लोग नई मूर्तियां घरों में स्थापित करने के बाद पुरानी मूर्तियों को अक्सर सड़कों, पेड़ों या कूड़े के ढेर में छोड़ देते हैं। यह न केवल धार्मिक आस्था का अपमान है, बल्कि समाज की भावनाओं को भी ठेस पहुँचाता है।
इस संवेदना के चलते सामाजिक कार्यकर्ता सुनील दुबे के नेतृत्व में ब्राह्मण परिषद ने विशेष वाहनों के माध्यम से पूरे शहर में भ्रमण कर मूर्तियों को इकट्ठा किया। इसके बाद नगर निगम के सहयोग से यमुना किनारे हाथी घाट स्थित विशेष कुंड में वैदिक विधि से उनका विसर्जन किया गया।
सुनील दुबे ने बताया कि इस बार भी लगभग 11,000 गणेश-लक्ष्मी मूर्तियों का संग्रहण और विसर्जन किया गया। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे पुरानी मूर्तियों को खुले स्थान पर न रखें। यदि स्वयं विसर्जन संभव न हो तो उन्हें सुरक्षित स्थान पर रख दें, ब्राह्मण परिषद की टीम उन्हें सम्मानपूर्वक विसर्जित करेगी।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद गुप्ता, ब्राह्मण परिषद के प्रांजल भारद्वाज, राजेंद्र शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, आरके पांडे, नरेंद्र कुमार शर्मा, प्रवीण शर्मा, मणि दुबे, अशोक राजपूत, सुमित और मनीष थापक, हरिओम शर्मा, अनीश चतुर्वेदी, राहुल चतुर्वेदी, सुनील कनौजिया, सुमित मुद्गल, मयंक, सुधीर राठौर, सुनील तिवारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ब्राह्मण परिषद की इस पहल को नगरवासियों ने सराहनीय बताया और इसे धार्मिक भावनाओं की रक्षा के साथ-साथ समाज में साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम करार दिया।
— रिपोर्ट: टुडे न्यूजट्रैक | आगरा ब्यूरो
#AgraBrahminParishad #GaneshLaxmiImmersion #AgraNews #Diwali2025 #HanumanGhat #ReligiousTradition #EcoFriendlyIdols #TodayNewsTrack #AgraCommunity #FestivalNews



