आगरा। त्योहारों का सीजन बीतने के बाद आगरा पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। तीन डीसीपी स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर पुलिसिंग को और प्रभावी, ट्रैफिक नियंत्रण को व्यवस्थित और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने की रणनीतिक कवायद की गई है।
कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद यह अब तक का एक अहम पुनर्संयोजन माना जा रहा है। बदलते हालात, बढ़ते ट्रैफिक दबाव और त्योहारों के बाद शहर के सामान्य हालात को देखते हुए यह निर्णय पुलिस मुख्यालय स्तर से लिया गया है।
अली अब्बास को सिटी की जिम्मेदारी
डीसीपी ईस्ट के रूप में कार्यरत रहे अली अब्बास को अब डीसीपी सिटी की कमान दी गई है। उन्हें शहर के मुख्य बाजारों, पर्यटक स्थलों, संवेदनशील इलाकों और क्राइम कंट्रोल से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अली अब्बास अपनी सख्त कार्यशैली, तेज फील्ड रिस्पॉन्स और टीम मैनेजमेंट के लिए जाने जाते हैं। उनकी तैनाती को रणनीतिक कदम माना जा रहा है क्योंकि सिटी क्षेत्र में पुलिसिंग का दबाव सबसे अधिक रहता है।
अभिषेक अग्रवाल को मिला ईस्ट जोन
वहीं, अब तक डीसीपी ट्रैफिक रहे अभिषेक अग्रवाल को डीसीपी ईस्ट बनाया गया है। यह क्षेत्र पुलिसिंग के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है क्योंकि इसमें शहर की सीमाओं से सटे कई थाने आते हैं। यहां अपराध नियंत्रण के साथ-साथ बाहरी जनपदों से आने-जाने वालों पर भी सख्त निगरानी रखनी होती है। अभिषेक अग्रवाल अब इस पूरे जोन की सुरक्षा और व्यवस्था को संभालेंगे।
सोनम कुमार को सौंपी ट्रैफिक की कमान
डीसीपी सिटी के पद पर कार्यरत सोनम कुमार को अब डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें शहर के ट्रैफिक सिस्टम को स्मार्ट बनाने, सिग्नल नेटवर्क सुधारने, सड़क सुरक्षा अभियानों को गति देने और पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई है। आगरा में बढ़ते वाहनों और सीमित सड़क क्षमता के कारण ट्रैफिक प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। ऐसे में सोनम कुमार की तैनाती को बहुत अहम माना जा रहा है।
आईटीएस और पार्किंग सुधार पर जोर
कमिश्नरेट सूत्रों के अनुसार, ट्रैफिक विभाग में जल्द ही इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम (आईटीएस) लागू करने की तैयारी है। इसके साथ ही प्रमुख चौराहों पर कैमरा नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा। नए पार्किंग जोन और नो-पार्किंग क्षेत्रों को लेकर भी ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है।
कमिश्नर बोले पारदर्शी और त्वरित कार्रवाई होगी सुनिश्चित
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि “यह फेरबदल शहर में बेहतर पुलिसिंग और ट्रैफिक प्रबंधन के उद्देश्य से किया गया है। नए अधिकारियों को तुरंत कार्यभार संभालने के निर्देश दे दिए गए हैं। इससे न केवल कानून-व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी, बल्कि जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी तेज गति से होगा।
रणनीतिक दृष्टि से अहम बदलाव
वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह फेरबदल केवल पदों की अदला-बदली नहीं है, बल्कि कमिश्नरेट सिस्टम में जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण है। इसका उद्देश्य कार्यकुशलता बढ़ाना, निर्णय प्रक्रिया को तेज करना और नेतृत्व स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करना है।
— रिपोर्ट: टुडे न्यूजट्रैक | ब्यूरो, आगरा
#AgraPolice #PoliceReshuffle #AliAbbas #SonamKumar #AbhishekAgarwal #AgraNews #UPPolice #TodayNewsTrack #TrafficManagement #LawAndOrder
