आगरा। जगदीशपुरा क्षेत्र के भीम नगर स्थित माहौर गली में शुक्रवार रात सात फुट चौड़ी गली में तेज रफ्तार बाइक चलाने से मना करने पर दबंगों ने घर पर हमला कर दिया। वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि बचाव में आए परिवार के सदस्यों और महिलाओं से भी मारपीट की गई। पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे की है। माहौर गली निवासी 60 वर्षीय पप्पू माहौर अपने पौत्र के साथ घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान पड़ोसी किराएदार जीतू जाटव तेज रफ्तार बाइक लेकर गली से गुजर रहा था। पप्पू ने उसे टोका और कहा कि “गली में बच्चे खेलते हैं, बाइक धीरे चलाया करो।” इस पर जीतू भड़क गया। उसने वहीं गाली-गलौज की और धमकी देते हुए घर चला गया।
कुछ देर बाद जीतू अपने पिता शिवकुमार, चाचा पवन और विजय के साथ वापस लौटा। चारों ने पप्पू माहौर के घर पर हमला बोल दिया। पप्पू की लाठी-डंडों और ईंटों से बेरहमी से पिटाई की गई। बचाव में आए उनकी पत्नी सुनीता, बेटे लेखराज और शिवा को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। आरोपितों ने पप्पू के सिर पर ईंट से वार किया, जिससे वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दीपावली पर घर आया था बड़ा बेटा
पप्पू माहौर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनका बड़ा बेटा लेखराज अहमदाबाद में एससी मैकेनिक है। दीपावली पर वह परिवार के साथ कुछ दिन की छुट्टी पर आगरा आया था। छोटे बेटे शिवा के साथ पप्पू अपने घर में ही रहते थे। पिता की हत्या से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक की पत्नी सुनीता ने बताया कि जीतू का परिवार करीब एक माह पहले ही मोहल्ले में किराए पर रहने आया था। झगड़ालू प्रवृत्ति के कारण पहले भी मोहल्ले में विवाद कर चुका है। सुनीता ने पुलिस से आरोपितों की पृष्ठभूमि की जांच कराने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
चारों आरोपी पुलिस हिरासत में
थाना जगदीशपुरा के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि जीतू जाटव, उसके पिता शिवकुमार, चाचा पवन और विजय के खिलाफ हत्या, गाली-गलौज और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
