Agra Agriculture News :प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की 42,000 करोड़ की कृषि परियोजनाएं, PMDDKY और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत

आगरा। नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशभर के किसानों को 42,000 करोड़ रुपये की कृषि परियोजनाओं का उपहार देते हुए ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ (PMDDKY) और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन योजना’ का शुभारंभ किया। इसके साथ ही कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1,100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।


इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद मुख्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, विकास खंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत, पी.एम. किसान समृद्धि केन्द्र, पैक्स केन्द्र और एग्रीकल्चर मार्केट पर मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और किसानों के बीच देखा और सुना गया।
Deputy Director Mukesh Kumar and District Agriculture Officer Vinod Kumar distributing free mustard mini kits to selected farmers in Kusiyapur, Agra.

कृषि विज्ञान केन्द्र, बिचपुरी, आगरा में भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. आरएस. चौहान, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, मुकेश कुमार, उप कृषि निदेशक, डीके. पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, वैजनाथ, जिला उद्यान अधिकारी, विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी और लगभग 210 किसान भाई बहनों की उपस्थिति रही।


कार्यक्रम के दौरान मुकेश कुमार और विनोद कुमार ने विकास खंड बिचपुरी के चयनित कृषकों को सरसों मिनीकिट का निःशुल्क वितरण किया। वहीं डॉ. आरएस. चौहान द्वारा समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत 125 कृषकों को सरसों बीज, सल्फर नैनो यूरिया, पेंडा मैथलीन और जिंक प्रति एकड़ की दर से वितरित किया गया।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग की ओर से जनपद आगरा के 36 पशु मित्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे किसानों और पशुपालकों का उत्साह वर्धन हुआ। अधिकारियों ने किसानों को नई कृषि योजनाओं से जुड़ने, आधुनिक तकनीक अपनाने और आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री की नई योजनाओं और 42,000 करोड़ की परियोजनाओं की सराहना की और किसानों के समृद्धि के लिए इसके सकारात्मक प्रभाव पर जोर दिया। इस कार्यक्रम ने किसानों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।

#PMModi #PMDDKY #PulsesSelfRelianceMission #AgraNews #FarmersSupport #MustardMiniKits #Bichpuri #Agriculture2025 #IndiaFarmers #AnimalHusbandry 

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form