आगरा। दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार सघन कार्रवाई जारी है।
शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के बाहर रोड किनारे से 29 बोरी पैकेट में कुल 1,540 किलो खोवा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3,08,000 रुपये थी, बरामद किया। प्रारंभिक जांच में यह खोवा पार्सल के रूप में रखा गया प्रतीत हुआ। आसपास के व्यक्तियों से बोरी के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन किसी से कोई जानकारी नहीं मिली।
इस बारे में सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र सिंह ने बताया कि लावारिस खोवा मिलने के बाद भी कोई दावा करने नहीं आया। खोवा खोलकर प्राथमिक जांच की गई तो पाया गया कि यह अस्वच्छ और अस्वस्थ परिस्थितियों में रखा गया था, जिससे बदबू आ रही थी। विभाग ने स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से सभी 29 पैकेटों को नष्ट कर दिया।
इस कार्रवाई के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, सहायक आयुक्त खाद्य एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कहा कि विभाग लगातार ऐसे अवैध और अस्वच्छ खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करता रहेगा, ताकि पर्वों के अवसर पर आम जनता को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।