आगरा। दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार सघन कार्रवाई जारी है। विभाग का उद्देश्य त्योहारों के अवसर पर आम जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराना है।
शनिवार को विभाग की टीमों ने आगरा जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों, दुकानों और स्टोरों में पनीर, दही, छेना, मिश्रित दूध, काला जामुन, छेना मिठाई, छेना रसगुल्ला, घी, बेसन, पेड़ा, सोनपापड़ी, मोटी सेवई, फ्रायम्स आदि खाद्य उत्पादों के नमूने संकलन की कार्रवाई की। संकलित नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नमूने संकलन की कार्रवाई निम्नलिखित प्रतिष्ठानों से की गई: पंडित जी दूध भंडार, बालूगंज; श्रीराम मिष्ठान भंडार, धीमश्री चौराहा; राज रसोई, छलेसर; मंगल सिंह, बरौली अहीर; श्वेता डिपार्टमेंटल स्टोर; रिलायंस रिटेल मार्ट, माधव कुंज; रामेश्वर डेरी, नगला जमाल भैंस; शिशुपाल सिंह, नगला दयाराम से एत्मादपुर चौराहा; विकास सेवई पोईया; वाहन संख्या UP82AT5442 से एत्माद्दौला। सैंपल भरे गए।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच के दौरान पाया कि कई खाद्य पदार्थ लेबलिंग और पैकेजिंग मानक के अनुरूप नहीं थे और अस्वच्छ व अस्वस्थकर परिस्थितियों में संग्रहित थे। ऐसे खाद्य पदार्थों को जब्त कर नष्ट कर दिया गया।
इसके अलावा श्रीराम मिष्ठान भंडार, धीमश्री चौराहा से 20 किग्रा बर्फी (मूल्य 5,000 रुपये) और 5 किग्रा सोनपापड़ी (मूल्य 700 रुपये) को नष्ट किया गया।
इस बारे में खाद्य सुरक्षा आयुक्त महेन्द्र सिंह ने बताया कुल 16 खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किए गए हैं। संबंधित प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभाग की सतत कार्रवाई जारी रहेगी।
#AgraNews #FoodSafety #KhoyaSeizure #DiwaliSafety #BhaiDooj #UnsafeFood #FoodSafetyIndia #AgraFoodRaid #HygienicFood #FoodInspection