Diwali Anand Mela 2025, Sanskar Bharti Agra: संस्कार भारती जिला आगरा ने सद्भभावना पार्क कमला नगर में आयोजित किया दीपावली आनंद मेला

आगरा। भारतीय परिवार व्यवस्था ही भारतीय संस्कृति का आधार है।भारतीय परिवार व्यवस्था को सशक्त करने से ही लिव इन, समलैंगिक विवाह और एकल परिवार जैसी सामाजिक कुरीतियाँ खत्म हो सकेंगी।

Rang Bharo and Competitions at Diwali Anand Mela

यह उद्गार आरएसएस के प्रांतीय संपर्क प्रमुख सीए प्रमोद चौहान ने शनिवार शाम संस्कार भारती आगरा जिला द्वारा सद्भभावना पार्क कमला नगर में कुटुंब प्रबोधन पर आधारित दीपावली आनंद मेला में बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारतीय परिवार व्यवस्था के अंतर्गत पीढ़ी दर पीढ़ी पारिवारिक संस्कार बताये जाने के कारण ही अनेक आक्रमणों तथा 1200 वर्षों के अनवरत संघर्ष के बाद भी हिंदू संस्कृति आज भी अस्तित्व में है।इससे पूर्व उत्तर प्रदेश लघु उद्योग लिमिटेड के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, समाजसेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर) और मुख्य अतिथि योगेश अग्रवाल (एपी ज्वेलर्स) ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर मेले का शुभारंभ किया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि श्री भगवान अग्रवाल 'हैप्पी भाई', रामनाथ गोयल ज्वेलर्स, सतीश गर्ग, रमाशंकर गुप्ता, अटल बिहारी गोयल ज्वेलर्स और राम प्रकाश अग्रवाल ज्वेलर्स के साथ संस्कार भारती के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य बाँकेलाल गौड़, अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष शशांक तिवारी और स्वागताध्यक्ष एड. अमित जैन भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


स्टॉल्स प्रभारी सीमा अग्रवाल के निर्देशन में मेले में आए लोगों ने चाट-पकौड़ी, स्वादिष्ट व्यंजनों और उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल्स के साथ झूले-तमाशे का खूब आनंद लिया।

अनीशा गुप्ता, राहुल शर्मा कप्तान, अंजू अग्रवाल, गुंजन जादौन, संगीता जैन, साधना राठौर, अलका परिहार और निशा मिश्रा के संयोजन में रंग भरो, कलश सज्जा, थाल सज्जा, ऐतिहासिक पात्रों पर आधारित विविध वेश, रामायण पर आधारित सामान्य ज्ञान और शंख बजाओ प्रतियोगिता में बच्चों और मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।पूर्व अखिल भारतीय साहित्य प्रमुख राज बहादुर सिंह राज के संचालन तथा जिला महामंत्री यतेन्द्र सोलंकी, श्यामवीर सिंह, लक्ष्मी शर्मा और रोशनी गिडवानी के निर्देशन में बही गायन, वादन, नृत्य की त्रिवेणी ने चार चाँद लगा दिए।



कालिंदी डांस एंड म्यूजिक अकेडमी, स्वर संगम कला केंद्र, ब्रज पब्लिक इंटर कॉलेज और प्रताप पब्लिक स्कूल सहित कई संस्थाओं से आए हरिदत्त शर्मा,भावना, झंकार जैन, अनमोल और ध्रुव अग्रवाल सहित कई कलाकारों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबको भाव विभोर कर दिया।

अंत में प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने लकी ड्रॉ निकलवा कर भाग्यशाली लोगों को अतिथियों से पुरस्कार दिलवाए।


कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राम अवतार यादव, राजेंद्र गोयल, रक्षपाल सिंह परमार, भूप सिंह इंदौलिया, राजपाल सिंह सोलंकी, डॉ. नीलू शर्मा, हरिओम माहौर, बालकृष्ण पचौरी, होतम सिंह सोलंकी, विजय गोयल और डॉ. यशोयश के साथ-साथ प्रांतीय संरक्षक एसके मिश्रा, डॉ. मनोज कुमार पचौरी, हरिमोहन सिंह कोठिया, राम अग्रवाल, डॉ. केशव शर्मा, इंजी. प्रखर अवस्थी, डॉ. पंकज नगायच, इंजी. नितिन गुप्ता, रविकांत चावला, डॉ. गिरधर शर्मा, सुशील दौनेरिया, इंजी. महेश चंद शाक्य, देवेंद्र शर्मा और देव शरण आर्य भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

#DiwaliAnandMela #SanskarBhartiAgra #AgraEvents #IndianCulture #FamilyValues #ChildrenTalent #CulturalFestival #DiwaliCelebration #AgraNews #TraditionAndCulture

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form