आगरा। श्री कृष्ण गौशाला कमेटी शाहगंज द्वारा सनशाइन ट्रस्ट मुंबई एवं दानदाताओं के सहयोग से दीपावली के त्योहार से पूर्व जरूरतमंदों की दिवाली मनाई गई। कमेटी की ओर से 300 से ज्यादा जरूरतमंद और ऐसे लोग जिनके पास सीमित साधन हैं उनको दिवाली उपहार के रूप में राशन सामग्री वितरित की गई।जरुरतमंदों को सामग्री वितरित करते कमेटी के पदाधिकारी
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी लीला शाह जी की जय जयकार के साथ शुरू हुआ। सबसे पहले सभी जरूरतमंद परिवारों को श्रद्धा भाव के साथ बिठाकर सामूहिक भोजन कराया गया। सामूहिक भोज के उपरांत भैंट स्वरूप दिवाली उपहार में नगद धनराशि के साथ मिठाई, मोमबत्ती, राशन सामग्री, वस्त्र आदि भेंट किए गए।
इस मौके पर श्री कृष्ण गौशाला कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी लाल भक्तयानी ने बताया कि कमेटी की ओर से पिछले कई वर्षों से यह सेवा अनवरत की जा रही है। उन्होंने कहा स्वामी लीला शाहजी महाराज ने हम सभी को एक संदेश दिया था। जब हर घर में दीपक जलेगा हर घर में उजाला होगा। हर घर में त्योहार बनेगा। तभी सब की दिवाली होगी। उन्हीं की सोच के अनुरूप गुरु भावना का आदर करते हुए आज 300 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को राशन मिठाई वस्त्र आदि सामान भेंट किए गए।उन्होंने कहा श्री कृष्ण गौशाला कमेटी का हमेशा उद्देश्य रहता है कि जरूरतमंद परिवारों के बीच में हर त्योहार की खुशियों को साझा किया जाए।
उपहार और सामग्री प्रकार लोगों के खिले चेहरे
दिवाली के त्योहार से पूर्व श्री कृष्ण गौशाला कमेटी की ओर से उपहार में राशन सामग्री मिठाई आदि प्रकार जरूरतमंद , दिव्यांग लोगों के चेहरे पर खुशी के भाव झलक उठे। सभी ने एक स्वर में स्वामी लीला शाह जी महाराज की जय जयकार बोलते हुए धर्म रक्षा के साथ गौ सेवा का संकल्प लिया।
![]() |
जरुरतमंदों को सामग्री वितरित करते कमेटी के पदाधिकारी |
इनकी रही मौजूदगी
श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी,महेश मंघरानी, मनीष हरजानी, भगवानदास आवतानी, जेके मदनानी, पूरन चंद,सुनील कर्मचंदानी, सोनू मदनानी,कपिल पंजवानी, हिम्मत रामानी, रवि छाभरा सहित बड़ी संख्या में गौशाला कमेटी से जुड़े पदाधिकारी गौ सेवक मौजूद रहे।
#ShriKrishnaGaushala #AgraNews #DiwaliCelebration #SunshineTrustMumbai #WomenEmpowerment #SocialService #SwamiLeelaShahJi #GirdhariLalBhaktyani #TodayNewsTrack #FestivalOfLights